menu-icon
India Daily

बीच आसमान में स्पाइसजेट के विमान में आई तकनीकी खराबी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई आपात लैंडिंग

तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार को स्पाइसजेट विमान की श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. स्पाइसजेट के विमान SG 385 ने नई दिल्ली से 205 यात्रियों को लेकर लेकर उड़ान भरी थी जिसमें चार बच्चे और 7 क्रू मेंबर शामिल थे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
SpiceJet flight SG 385 makes emergency landing at Srinagar airport due to technical fault
Courtesy: SpiceJet flight SG 385 makes emergency landing at Srinagar airport due to technical fault

तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार को स्पाइसजेट विमान की श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. स्पाइसजेट के विमान SG 385 ने नई दिल्ली से 205 यात्रियों को लेकर लेकर उड़ान भरी थी जिसमें चार बच्चे और 7 क्रू मेंबर शामिल थे. केबिन अल्टिट्यूड वॉर्निंग जारी होने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे विमान की आपात लैंडिंग हुई.

क्रू ने जारी की थी केबिन अल्टिट्यूड वॉर्निंग

बता दें कि केबिन अल्टिट्यूड वॉर्निंग तब जारी की जाती है जब विमान के केबिन के अंदर हवा का दबाव कम हो जाता है. आम तौर पर ऐसी चेतावनी जारी होने के बाद विमान के केबिन में ऑक्सीजन मास्क दिए जाते हैं. स्पाइसजेट ने एक बयान जारी कर कहा कि केबिन अल्टिट्यूड के कारण विमान तेजी से नीचे की ओर उतरा जिसके कारण केबिन अल्टिट्यूड संबंधी चेतावनी जारी की गई.

सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार सभी आवश्यक जांचें पूरी की थी और कैप्टन ने एहतियात के तौर पर प्राथमिकता से लैंडिंग का अनुरोध किया था. इसके बाद विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया, चालक दल व यात्री दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

इंडिगो फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले गुरुवार को दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की तकनीकी खराबी के बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस फ्लाइट ने गुजरात के सूरत हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.