menu-icon
India Daily

Duleep Trophy 2025: जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में रचा इतिहास, डबल हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज

जम्मू-कश्मीर के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए इतिहास रच दिया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 28 रन देकर 5 विकेट झटके.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Duleep Trophy 2025
Courtesy: x

Duleep Trophy 2025: जम्मू-कश्मीर के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए इतिहास रच दिया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 28 रन देकर 5 विकेट झटके. सबसे खास बात यह रही कि आकिब ने चार विकेट लगातार चार गेंदों पर हासिल किए, जिसके साथ वे दलीप ट्रॉफी के इतिहास में डबल हैट्रिक करने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इस कारनामे ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी खूब वाहवाही बटोरी.

आकिब ने अपनी हैट्रिक का कमाल 53वें ओवर में दिखाया. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने ईस्ट जोन के बल्लेबाज विराट सिंह को आउट किया, जो अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. इसके बाद उन्होंने मनीषी को चलता किया और ओवर की आखिरी गेंद पर मुख्तार हुसैन को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की. आकिब यहीं नहीं रुके; उन्होंने अगले ओवर की पहली गेंद पर सूरज सिंधू जायसवाल को भी आउट कर डबल हैट्रिक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया. क्रिकेट में लगातार तीन विकेट को हैट्रिक और चार विकेट को डबल हैट्रिक कहा जाता है.

आकिब नबी का कहर 

आकिब की इस कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत ईस्ट जोन के आखिरी पांच विकेट महज 8 रनों के अंदर ढेर हो गए. जब विराट सिंह आउट हुए, तब टीम का स्कोर 222 था, लेकिन पूरी टीम 230 रनों पर सिमट गई. आकिब के अलावा जम्मू-कश्मीर के अन्य गेंदबाजों ने भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ी. हर्षित राणा ने दो विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली. हालांकि, इस मैच में आकिब नबी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.

आकिब नबी का दलीप ट्रॉफी में जलवा 

आकिब नबी दलीप ट्रॉफी में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा केवल चार बार हुआ है. सबसे पहले 1988 में दिल्ली के शंकर सैनी ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद 2018 में जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद मुदहसिर और मध्य प्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया ने भी यह कमाल किया था. आकिब का यह प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा उभरने का संकेत भी देता है.