menu-icon
India Daily

Delhi Elections 2025: दिल्ली में मतदान हुए शुरू, 9 बजे तक 8.10% वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार सुबह नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
delhi election
Courtesy: pinterest

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार सुबह नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब 1.56 करोड़ मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. उत्तर पूर्वी जिले में सबसे ज्यादा 10.7 प्रतिशत मतदान हुआ. आंकड़ों के मुताबिक, मुस्तफाबाद 12.43 प्रतिशत मतदान के साथ निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे आगे रहा. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.

2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान: 

आम आदमी पार्टी (आप) जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से सत्ता में आने की उम्मीद कर रही हैं. दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने सुबह-सुबह वोट डाला. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी, दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एलिस वाज और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी मतदान शुरू होने के तुरंत बाद वोट डालने वालों में शामिल थे.

इन नेताओं ने दिया मतदान: 

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (नयी दिल्ली) एवं कपिल मिश्रा (करावल नगर), कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित (नयी दिल्ली) और अलका लांबा (कालकाजी) भी शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे. जंगपुरा से आप के उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश) और संजीव झा (बुरारी) ने भी शुरुआती घंटों में मतदान किया.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)