MP Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर 75.36 फीसदी मतदान हुआ है. इस बार 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिला हैं. एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर का है. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है जबकि, बसपा ने 181, सपा ने 71 और आम आदमी पार्टी ने 66 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. मध्य प्रदेश की मतदाताओं की बात करें तो मध्य प्रदेश में 5,60,58,521 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं.
बीते 4 दशक में मध्य प्रदेश में ऐसा रहा वोटिंग प्रतिशत
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीते 4 दशक के वोटिंग प्रतिशत में हर बार उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2018 में हुए चुनाव में वोटिंग 75.63 प्रतिशत था.
1985 में वोटिंग 49.79 %, सत्ता में INC
1990 में 54.21(+4.42)%,सत्ता में BJP
1993 में 60.17(+5.96)%,सत्ता में INC
1998 में 60.21(+0.04)%,सत्ता में INC
2003 में 67.25(+7.04)%,सत्ता में BJP
2008 में 69.78(+2.53)%,सत्ता में BJP
2013 में 72.13(+2.35)%,सत्ता में BJP
2018 में 75.63(+3.50)%, सत्ता में INC
मध्य प्रदेश में 3 बजे तक वोटिंग
मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 60.45% वोटिंग हो चुकी है. यहां के क्षेत्र के आधार पर देखा जाए तो आगर मालवा में 69.96%, अलीराजपुर में 50.66%, अनुपपुर में 62.47%, अशोक नगर में 61.49%, राजधानी भोपाल में 45.34%, छिंदवाड़ा में 67.09%, दमोह में 64.83%, दतिया में 58.34%, देवास में 66.31%, गुना में 63.10%, ग्वालियर में 51%, इंदौर में 54.89%, जबलपुर में 58.09%, कटनी में 57.57% और खंडवा में 56.80% वोट पड़ चुके हैं.
मध्य प्रदेश के विदिशा की 5 विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक कुल 64.31 मतदान हुआ
विदिशा -60.97
गंजबासोदा -64.45
कुरवाई - 66.10
सिरोंज - 63.48
शमशाबाद -66.75
दोपहर 3 बजे तक मतदान
खंडवा में 51.47 प्रतिशत
हरसूद 56.33 प्रतिशत
मांधाता 58.42 प्रतिशत
पंधाना 62.93 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 45.40% मतदान
38.22% voter turnout recorded till 1 pm in the second phase of voting in Chhattisgarh and 45.40% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/FIR1pFdvp0
— ANI (@ANI) November 17, 2023
'प्रशासन निष्पक्ष तरीके से करेगा काम'
मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की कुछ घटनाओं पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कुछ शिकायतें हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम करेगा."
#WATCH मध्य प्रदेश में आज वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की कुछ घटनाओं पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कुछ शिकायतें हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम करेगा।" pic.twitter.com/j5ucrB2m8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
एमपी में 11 बजे तक कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान
आगर-मालवा – 32.39
अलिराजपुर – 22.51
अनूपुर – 27.05
अशोकनगर – 31.98
बालाघाट – 33.50
बड़वानी – 26.56
बैतूल – 29.22
भिंड – 26.07
भोपाल – 19.30
बुरहानपुर – 27.44
छतरपुर- 26.41
छिंदवाड़ा – 25.47
दमोह – 25.12
दतिया – 29.22
देवास – 32.10
धार – 27.18
डिंडौरी – 30.34
गुना – 28.75
ग्वालियर- 19.82
हरदा – 29.33
इंदौर – 21.83
जबलपुर- 25.94
झाबुआ – 30.44
कटनी – 26.77
खंडवा – 27.34
खरगौन – 30.83
मंडला – 25.67
मंदसौर – 31.08
मुरैना – 26.87
नर्मदापुरम – 33.45
नरसिंहपुर – 29.64
नीमच – 34.75
निवाडी – 29.10
पन्ना – 26.26
रायसेन – 27.17
राजगढ़ – 32.82
रतलाम – 33.43
रीवा – 27.82
सागर – 26.79
सतना – 28.20
सिहोर – 31.99
सिवनी – 32.36
शहडोल – 30.69
श्योपुर – 3462
शाजापुर – 34.52
शिवपुरी – 32.76
सीधी – 27.17
सिंगरौली – 30.14
टीकमगढ़ - 16.28
उज्जैन - 29.14
उमरिया – 30.14
विदिशा - 30.08
'मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीएम के चेहरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा "मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं. मैं कभी भी दौड़ में नहीं था, न ही 2013, 2018 या 2023 में था. दौड़ सिर्फ और सिर्फ विकास की है. कुर्सी का रेस कांग्रेस की है."
#WATCH | On CM's face, Union Minister and BJP leader Jypotiraditya Scindia says "I have always said that I am not in the race for the Chief Minister. I was never in the race, neither in 2013, 2018 or 2023. The race is for the development and growth of PM. 'Kursi ka race Congress… pic.twitter.com/yxFG5KWS4l
— ANI (@ANI) November 17, 2023
मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.62% मतदान
19.65% voter turnout recorded till 11 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 27.62% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/Xbk2IIinAt
— ANI (@ANI) November 17, 2023
मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.95% मतदान
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी साझा करते हुए कहा ''मतदान जारी है. जहां भी ईवीएम और वीवीपैट में दिक्कत आई, तुरंत उन्हें बदल दिया गया. सुबह 9 बजे तक मेरे पास जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक 11.95% राज्य में मतदान हो चुका है."
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Chief Electoral Officer Anupam Rajan says, "Polling is going on... Wherever there were problems in EVM and VVPAT, immediately they were changed... According to the figures that I have until 9 am, 11.95% of the voting has been done in the state..." pic.twitter.com/4y0nDbGmH4
— ANI (@ANI) November 17, 2023
CM शिवराज सिंह चौहान ने डाला वोट
सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह और अपने दोनों बेटों के साथ के साथ बुधनी में मतदान किया.
'लोकतंत्र का महापर्व, मताधिकार का करें प्रयोग'
बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री नेता उमा भारती ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "आज लोकतंत्र का महापर्व है. लोकतंत्र में लोगों के पास सभी अधिकार हैं. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में BJP वोट करें."
#WATCH | Tikamgarh: On MP and Chhattisgarh elections, former Madhya Pradesh CM and BJP leader Uma Bharti says "Today is the mega festival of democracy. People have all the rights in a democracy. I appeal to the people to come out and vote in large numbers for BJP..." pic.twitter.com/8d7i1enAW4
— ANI (@ANI) November 17, 2023
CM शिवराज का प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोलते हुए कहा, "प्रियंका गांधी इतना नीचे उतर सकती हैं ये मेरी कल्पना नहीं थी. अभिनेता बोलना फिल्मों के नाम लेना, चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या? चुनाव फिल्मों के लिए होता है क्या? चुनाव सलमान खान के नाम पर होता है क्या? चुनाव जनता के मुद्दों पर होते हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं. कांग्रेस गंभीर नहीं है कांग्रेस निम्न स्तर पर उतर आई है. कांग्रेस बौखलाई हुई है इसलिए इस प्रकार के काम कर रही है"
#WATCH भोपाल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रियंका गांधी इतना नीचे उतर सकती हैं ये मेरी कल्पना नहीं थी। अभिनेता बोलना फिल्मों के नाम लेना, चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या? चुनाव फिल्मों के लिए होता है क्या?… pic.twitter.com/9tU8eI1m51
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023
'मध्य प्रदेश में BJP सरकार'
सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा "मैं राज्य के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे राज्य के विकास के लिए अपने वोटों का उपयोग करें. लोगों के बीच केवल बीजेपी के लिए प्यार और आशीर्वाद है. हम समाज के लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं. इस बार मध्य प्रदेश में BJP की सरकार बनने जा रही हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो जनता को कुछ नहीं मिला, आज सब BJP के साथ खड़े हैं."
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says "I request the people of the state to use their votes for the development of the state...There is only love and blessings for the BJP among people. We work for the betterment of the people of the society... Congress is not… pic.twitter.com/CjUwhodJc4
— ANI (@ANI) November 17, 2023
प्रह्लाद सिंह पटेल ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा "मुझे खुशी है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं एक उम्मीदवार के रूप में अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि नरसिंहपुर में वोट डालने में सक्षम हुआ हूं. मैं मां नर्मदा से प्रार्थना करता हूं कि वे मध्य प्रदेश पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें क्योंकि वह राज्य की जीवन रेखा हैं."
#WATCH | Prahlad Singh Patel says, "I am delighted and I feel honoured that I have been able to cast vote at my 'janmabhoomi' and 'karmabhoomi' Narsinghpur as a candidate. I pray to Maa Narmada to keep blessing Madhya Pradesh because she is the lifeline of the state..." https://t.co/QjoqzBHD7d pic.twitter.com/KlbHP9g0Oj
— ANI (@ANI) November 17, 2023
सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 11.95% मतदान
5.71% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 11.13% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/O8kjIrIlyf
— ANI (@ANI) November 17, 2023
कांग्रेस उम्मीदवार के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छतरपुर जिले के राजनगर से विधायक विक्रम सिंह नाती राजा पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया गया. फायरिंग में उनके ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई है. इस घटना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह रो पड़े. विधायक विक्रम का आरोप है कि यह हमला बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया ने कराया है. मामले में दोनों पक्षों के समर्थक थाने में आमने-सामने आ गए हैं.
नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर फायरिंग
एमपी की मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनावी मैदान में हैं. यहां के मीरघान गांव में फायरिंग की खबर सामने आयी है. मिली जानकारी के मुताबिक हवाई फायरिंग की गई थी. जिसके बाद भगदड़ मच गई और 2 लोग के घायल होने की सूचना है. फिलहाल मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है."
सज्जन सिंह वर्मा ने डाला अपना वोट
सोनकच्छ से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
'उसे वोट दें जो ‘राम राज्य’ का विचार रखता हो'
बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा “भारी संख्या में वोट करें. समाज और देश की सुरक्षा के लिए वोट करें. देश के गौरव के लिए वोट करें. उसे वोट दें जो 'राम राज्य' का विचार भी रखता हो”
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: BJP candidate Rameshwar Sharma says, "Vote in large numbers. Vote for the security of society and the country. Vote for the pride of the country... Vote for someone who also carries the idea of 'Ram Rajya'..." pic.twitter.com/oCswzdMM3K
— ANI (@ANI) November 17, 2023
'मजबूत राष्ट्रवादी सरकार की दरकार'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत की भूमि मध्य प्रदेश की प्रगति और यहां की जनता के हितों की रक्षा सिर्फ एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार ही कर सकती है. मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों और विशेषकर युवा मित्रों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास और सुशासन की यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए आप मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!’
अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत की भूमि मध्य प्रदेश की प्रगति और यहाँ की जनता के हितों की रक्षा सिर्फ एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार ही कर सकती है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2023
मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों और विशेषकर युवा मित्रों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास और सुशासन की यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए…
'मध्य प्रदेश में कांग्रेस का आ रहा तूफान'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है. भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान और चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार.'
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है - भारी बहुमत के साथ!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 17, 2023
घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान - और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार। pic.twitter.com/8cdohuutOl
'मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं'
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा “वे मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेने जा रहा हूं. बीजेपी के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. कांग्रेस 20 साल से यही दावा कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हमने जो काम किया, उसके आधार पर हमें आत्मविश्वास है कि हम जीतेंगे. बीजेपी चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ रही है.कांग्रेस प्रत्याशियों ने 35 साल में कुछ नहीं किया. दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और प्रियंका गांधी की जितनी भी सार्वजनिक सभाएं हुईं उनमें से किसी ने भी दतिया में विकास की बात नहीं की. यहां तक कि कांग्रेस के उम्मीदवार ने भी विकास के बारे में बात नहीं की. हमारे सभी वक्ताओं ने विकास के बारे में बात की. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बीजेपी का बटन दबाएं. कमल का बटन दबाने से सनातन को मजबूती मिलती है. कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होता है. दो तिहाई बहुमत से बीजेपी आएगी. बीजेपी को 150 सीट मिलेंगी. कोई दल जीतेगा, तो खुशी पाकिस्तान में मनेगी. कमल का बांटने दबाने से पाकिस्तान में दहशत होता है."
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | State Home Minister and BJP candidate from Datia Narrotam Mishra says, "The Congress candidates did nothing in 35 years. In any of the public meetings held by Digvijaya Singh, Kamal Nath and Priyanka Gandhi, none of them talked about… https://t.co/fOAx6buNAC pic.twitter.com/stPUZBrFBQ
— ANI (@ANI) November 17, 2023
प्रह्लाद पटेल ने की पूजा-अर्चना
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से BJP उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और उनकी पत्नी ने नरसिंहपुर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद प्रहलाद पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "मैं मां नर्मदा की दया मांगने के लिए तट पर आता हूं. मैं शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन और समाज और देश के लिए में बेहतर कर सकूं. मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है.''
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Narshinghpur Prahlad Patel says, "I come to the shores to ask for Maa's (Narmada) mercy... I ask for strength so that I can do better in my life, not for myself but for society and the country... Maa Narmada is the… pic.twitter.com/tEpvfKAdlQ
— ANI (@ANI) November 17, 2023
500% बनेगी कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी और उनकी मां ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा "यह मेरी भविष्यवाणी है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. परिवर्तन की सरकार आ रही है. लोग BJP सरकार को हटाना चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार 500% बनेगी."
#WATCH | Jitendra (Jitu) Patwari says, "...It is my prediction that Congress party is forming a government with absolute majority. A government of change is coming in. People want to remove the BJP Government. I believe that Congress government will be formed - 500%..." https://t.co/kqLlcwtbQt pic.twitter.com/v9xyEhkeLk
— ANI (@ANI) November 17, 2023
BJP रचने जा रही है इतिहास
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में बीजेपी कंट्रोल रूम में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा "हमारी राज्य BJP टीम राज्य में चल रहे चुनावों पर नजर रख रही है. नियंत्रण कक्ष में हमारे कार्यकर्ता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चुनाव सर्वोत्तम संभव तरीके से आयोजित किए जाएं. राज्य के लोग BJP को आशीर्वाद देंगे और हम प्रचंड बहुमत प्राप्त करेंगे. BJP मध्य प्रदेश में इतिहास रचने जा रही है."
#WATCH | Madhya Pradesh elections | State BJP president VD Sharma holds a meeting at BJP Control Room in Bhopal.
— ANI (@ANI) November 17, 2023
VD Sharma says "Our state BJP team is monitoring the elections underway in the state. Our workers in the Control Room are making sure that the elections are organised… pic.twitter.com/C7IphOJnEa
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की वोट डालने की अपील
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "मध्य प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोग आज जीतेंगे, क्योंकि वे परिवर्तन के लिए एकजुट हैं. हमारा पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे इस बदलाव के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, मतदान अवश्य करें. रोजगार के नए आयाम आपका इंतज़ार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे. हमारी माताओं-बहनों का बहुमूल्य वोट महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र खड़ा करेगा, जिससे वो स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होंगी. हमारे किसान, खेत-मज़दूर भाई-बहन, फ़सल के लिए बेहतर दाम पाएँगे और उनके एक वोट से उनका क़र्ज़ माफ़ होगा. हमारे दलित, आदिवासी व पिछड़े समाज के लोग रोज़ाना हो रहे अत्याचार से छुटकारा पाएँगे और न्याय प्रणाली में विकास के प्रबल भागीदार बनेंगे. आपके एक वोट की शक्ति - छात्रों को आर्थिक मदद, स्वास्थ्य व पेयजल का अधिकार व इलाज के लिए निःशुल्क बीमा, जैसी महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है... तो बढ़ाइये हाथ वोटिंग बटन पर और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का जमकर प्रयोग कीजिए. विजयी होगा मध्य प्रदेश, बेहतर बनेगा अपना देश!"
मध्य प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोग आज जीतेंगे, क्योंकि वे परिवर्तन के लिए एकजुट हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 17, 2023
हमारा पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे इस बदलाव के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, मतदान अवश्य करें।
रोज़गार के नए आयाम आपका इंतज़ार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती…
'लाडली बहना का प्यार'
वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "हर जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुझे प्रदेश के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से लाडली बहना का प्यार मिल रहा है."
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | Ajead of casting his vote, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan says "There is immense excitement among people everywhere. I am getting love from Ladli Behna, children, youth and the elderly in the state..." pic.twitter.com/dED2FbUFyg
— ANI (@ANI) November 17, 2023
मां नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना चौहान के साथ सीहोर में मां नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | MP CM Shivraj Singh Chouhan offers prayers at Narmada Ghat in Sehore. pic.twitter.com/iA6A4Dm00C
— ANI (@ANI) November 17, 2023
कमलनाथ ने डाला वोट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | State Congress president and party's candidate from Chhindwara, Kamal Nath casts his vote at a polling booth here. pic.twitter.com/L7nAyC2NCR
— ANI (@ANI) November 17, 2023
'150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा'
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मतदाता मतदान आवश्य करें. BJP ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है. हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे. हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे"
#WATCH इंदौर: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मतदाता मतदान आवश्य करें। भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है...हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे। हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।" pic.twitter.com/iAW6wNSpxj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
कमलनाथ ने बड़ा दावा
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा "मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे. मुझे जनता पर और मतदाताओं पर भरोसा है. मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि कह दूंगा कि हम इतनी या उतनी सीटें जीतेंगे. सीटों की संख्या जनता तय करेगी. बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है. अभी कुछ और घंटों तक उनके पास यह रहेगा. कल, मुझे कई फोन कॉल आए, किसी ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया है कि शराब और पैसा बांटा जा रहा है"
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | State Congress president and party's candidate from Chhindwara, Kamal Nath says, "I have faith in the entire state that they will side with the truth. I trust the public, the voters. I am not Shivraj Singh that I will say that we will win these… pic.twitter.com/HtzQ2Ql0OR
— ANI (@ANI) November 17, 2023
पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे लोग
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू होने के बाद लोगों के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथों पर लोग अपना मतदान करने के लिए पहुंचने लगे हैं. वोट डालने के लिए मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | People queue up outside polling stations as they await their turn to cast a vote.
— ANI (@ANI) November 17, 2023
Visuals from a polling station in Bhopal. pic.twitter.com/S2dOe5m390
PM मोदी ने की वोट डालने की अपील
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं."
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
मंत्री विश्वास सारंग की अपील
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपील करते हुए कहा "मैं सभी मतदाताओं से राज्य के विकास के लिए बीजेपी को वोट देने का अनुरोध करता हूं"
#WATCH मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध करता हूं।"#MadhyaPradeshElections2023 pic.twitter.com/8dlfMMD1HO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त
MP विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 64,626 है. इनमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 17032 हैं. वल्नरेबल मतदान केंद्र 1316 हैं. 5160 केंद्र पर महिला स्टाफ रहेंगी. केंद्रों पर 183 दिव्यांग स्टाफ रहेंगे. 57 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं. सुरक्षा में 700 CAPF की कंपनी, 2 लाख पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. 42000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. 23510 वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाई गई है. 100 मीटर के भीतर न प्रचार होगा, ना किसी तरीके की सामग्री लगा सकेंगे. 847 फ्लाइंग स्क्वायड टीम. 997 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1 एयर एंबुलेंस, 2 हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे.
नक्सल प्रभावित सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग
मध्य प्रदेश में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी.
'BJP भारी बहुमत के साथ बनाएगी सरकार'
सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेंद्र चौहान ने कहा "सभी तैयारियां हो चुकी हैं. हम सभी वोट डालने के लिए तैयार हैं. बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी"
#WATCH | Madhya Pradesh Elections 2023 | CM Shivraj Singh Chouhan's younger brother Narendra Chouhan says, "All preparations have been done. We all are ready to cast our votes...BJP will form the government with a big majority." pic.twitter.com/HnhTJqng4h
— ANI (@ANI) November 17, 2023
मॉक पोल शुरू
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले मतदान की तैयारी और मॉक पोल शुरू की गई.
#WATCH मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे। मतदान से पहले भोपाल के एक पोलिंग बूथ में मॉक पोल की जा रही है।#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/mpyQdTuQWG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
सुबह 7 बजे से मतदान शुरू
मध्य प्रदेश चुनाव की 230 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.