share--v1

MP Election 2023: एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर 75.36 फीसदी हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार

MP Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. इस बार 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिला हैं.

auth-image
Avinash Kumar Singh
फॉलो करें:

MP Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर 75.36 फीसदी मतदान हुआ है. इस बार 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिला हैं. एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर का है. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है जबकि, बसपा ने 181, सपा ने 71 और आम आदमी पार्टी ने 66 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. मध्य प्रदेश की मतदाताओं की बात करें तो मध्य प्रदेश में 5,60,58,521 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं. 

MP Assembly Election 2023 Live Updates:

 

बीते 4 दशक में मध्य प्रदेश में ऐसा रहा वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीते 4 दशक के वोटिंग प्रतिशत में हर बार उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2018 में हुए चुनाव में वोटिंग 75.63 प्रतिशत  था.

1985 में वोटिंग 49.79 %, सत्ता में INC

1990 में 54.21(+4.42)%,सत्ता में BJP

1993 में 60.17(+5.96)%,सत्ता में INC

1998 में 60.21(+0.04)%,सत्ता में INC

2003 में 67.25(+7.04)%,सत्ता में BJP

2008 में 69.78(+2.53)%,सत्ता में BJP

2013 में 72.13(+2.35)%,सत्ता में BJP

2018 में 75.63(+3.50)%, सत्ता में INC


मध्य प्रदेश में 3 बजे तक वोटिंग
मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 60.45% वोटिंग हो चुकी है. यहां के क्षेत्र के आधार पर देखा जाए तो आगर मालवा में 69.96%, अलीराजपुर में 50.66%, अनुपपुर में 62.47%, अशोक नगर में 61.49%, राजधानी भोपाल में 45.34%, छिंदवाड़ा में 67.09%, दमोह में 64.83%, दतिया में 58.34%, देवास में 66.31%, गुना में 63.10%, ग्वालियर में 51%, इंदौर में 54.89%, जबलपुर में 58.09%, कटनी में 57.57% और खंडवा में 56.80% वोट पड़ चुके हैं.

मध्य प्रदेश के विदिशा की 5 विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक कुल 64.31 मतदान हुआ

विदिशा      -60.97
गंजबासोदा  -64.45
कुरवाई       - 66.10
सिरोंज         - 63.48
शमशाबाद    -66.75

दोपहर 3 बजे तक मतदान

खंडवा में 51.47 प्रतिशत
हरसूद 56.33 प्रतिशत
मांधाता  58.42 प्रतिशत
पंधाना  62.93 प्रतिशत

मध्य प्रदेश में  दोपहर 1 बजे तक 45.40% मतदान

 'प्रशासन निष्पक्ष तरीके से करेगा काम'

मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की कुछ घटनाओं पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कुछ शिकायतें हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम करेगा."

एमपी में 11 बजे तक कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान 

आगर-मालवा – 32.39
अलिराजपुर –   22.51
 अनूपुर –         27.05
अशोकनगर –  31.98
बालाघाट –      33.50
बड़वानी –       26.56
बैतूल –           29.22
भिंड –            26.07
भोपाल –        19.30
बुरहानपुर –    27.44
छतरपुर-         26.41
छिंदवाड़ा –     25.47
दमोह –          25.12
दतिया –         29.22
देवास –          32.10
धार –             27.18
डिंडौरी –        30.34
गुना –            28.75
ग्वालियर-        19.82
हरदा –           29.33
इंदौर –           21.83
जबलपुर-        25.94
झाबुआ –       30.44
कटनी –         26.77
खंडवा –         27.34
खरगौन –       30.83
मंडला –         25.67
मंदसौर –       31.08
मुरैना –          26.87
नर्मदापुरम –  33.45
नरसिंहपुर –  29.64
नीमच –        34.75
निवाडी –      29.10
पन्ना –          26.26
रायसेन –     27.17
राजगढ़ –    32.82
रतलाम –    33.43
रीवा –        27.82
सागर –     26.79
सतना –    28.20
सिहोर –    31.99
सिवनी –    32.36
शहडोल –  30.69
श्योपुर –    3462
शाजापुर – 34.52
शिवपुरी – 32.76
सीधी –      27.17
सिंगरौली – 30.14
टीकमगढ़ - 16.28
उज्जैन -       29.14
उमरिया –   30.14
विदिशा -     30.08

'मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीएम के चेहरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा "मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं. मैं कभी भी दौड़ में नहीं था, न ही 2013, 2018 या 2023 में था. दौड़ सिर्फ और सिर्फ विकास की है. कुर्सी का रेस कांग्रेस की है."

मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.62% मतदान 

मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.95% मतदान

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी साझा करते हुए कहा ''मतदान जारी है. जहां भी ईवीएम और वीवीपैट में दिक्कत आई, तुरंत उन्हें बदल दिया गया. सुबह 9 बजे तक मेरे पास जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक 11.95% राज्य में मतदान हो चुका है."

CM शिवराज सिंह चौहान ने डाला वोट

सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह और अपने दोनों बेटों के साथ के साथ बुधनी में मतदान किया.

New Project (18)-7
 

'लोकतंत्र का महापर्व, मताधिकार का करें प्रयोग'

बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री नेता उमा भारती ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "आज लोकतंत्र का महापर्व है. लोकतंत्र में लोगों के पास सभी अधिकार हैं. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में BJP वोट करें."

CM शिवराज का प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोलते हुए कहा, "प्रियंका गांधी इतना नीचे उतर सकती हैं ये मेरी कल्पना नहीं थी. अभिनेता बोलना फिल्मों के नाम लेना, चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या? चुनाव फिल्मों के लिए होता है क्या? चुनाव सलमान खान के नाम पर होता है क्या? चुनाव जनता के मुद्दों पर होते हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं. कांग्रेस गंभीर नहीं है कांग्रेस निम्न स्तर पर उतर आई है. कांग्रेस बौखलाई हुई है इसलिए इस प्रकार के काम कर रही है"

'मध्य प्रदेश में BJP सरकार'

सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा "मैं राज्य के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे राज्य के विकास के लिए अपने वोटों का उपयोग करें. लोगों के बीच केवल बीजेपी के लिए प्यार और आशीर्वाद है. हम समाज के लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं. इस बार मध्य प्रदेश में BJP की सरकार बनने जा रही हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो जनता को कुछ नहीं मिला, आज सब BJP के साथ खड़े हैं."

प्रह्लाद सिंह पटेल ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा "मुझे खुशी है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं एक उम्मीदवार के रूप में अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि नरसिंहपुर में वोट डालने में सक्षम हुआ हूं. मैं मां नर्मदा से प्रार्थना करता हूं कि वे मध्य प्रदेश पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें क्योंकि वह राज्य की जीवन रेखा हैं."

सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 11.95% मतदान 

कांग्रेस उम्मीदवार के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छतरपुर जिले के राजनगर से विधायक विक्रम सिंह नाती राजा पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया गया. फायरिंग में उनके ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई है. इस घटना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह रो पड़े. विधायक विक्रम का आरोप है कि यह हमला बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया ने कराया है. मामले में दोनों पक्षों के समर्थक थाने में आमने-सामने आ गए हैं.

नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर फायरिंग

एमपी की मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनावी मैदान में हैं. यहां के मीरघान गांव में फायरिंग की खबर सामने आयी है. मिली जानकारी के मुताबिक हवाई फायरिंग की गई थी. जिसके बाद भगदड़ मच गई और 2 लोग के घायल होने की सूचना है. फिलहाल मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है." 

सज्जन सिंह वर्मा ने डाला अपना वोट

सोनकच्छ से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

'उसे वोट दें जो ‘राम राज्य’ का विचार रखता हो'

बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा “भारी संख्या में वोट करें. समाज और देश की सुरक्षा के लिए वोट करें. देश के गौरव के लिए वोट करें. उसे वोट दें जो 'राम राज्य' का विचार भी रखता हो”

'मजबूत राष्ट्रवादी सरकार की दरकार'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत की भूमि मध्य प्रदेश की प्रगति और यहां की जनता के हितों की रक्षा सिर्फ एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार ही कर सकती है. मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों और विशेषकर युवा मित्रों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास और सुशासन की यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए आप मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!’

'मध्य प्रदेश में कांग्रेस का आ रहा तूफान' 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है. भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान और चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार.'

'मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं'

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा “वे मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेने जा रहा हूं. बीजेपी के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. कांग्रेस 20 साल से यही दावा कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हमने जो काम किया, उसके आधार पर हमें आत्मविश्वास है कि हम जीतेंगे. बीजेपी चुनाव में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ रही है.कांग्रेस प्रत्याशियों ने 35 साल में कुछ नहीं किया.  दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और प्रियंका गांधी की जितनी भी सार्वजनिक सभाएं हुईं उनमें से किसी ने भी दतिया में विकास की बात नहीं की. यहां तक ​​कि कांग्रेस के उम्मीदवार ने भी विकास के बारे में बात नहीं की. हमारे सभी वक्ताओं ने विकास के बारे में बात की. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बीजेपी का बटन दबाएं. कमल का बटन दबाने से सनातन को मजबूती मिलती है. कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होता है. दो तिहाई बहुमत से बीजेपी आएगी. बीजेपी को 150 सीट मिलेंगी. कोई दल जीतेगा, तो खुशी पाकिस्तान में मनेगी. कमल का बांटने दबाने से पाकिस्तान में दहशत होता है."

प्रह्लाद पटेल ने की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से BJP उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और उनकी पत्नी ने नरसिंहपुर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद प्रहलाद पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "मैं मां नर्मदा की दया मांगने के लिए तट पर आता हूं. मैं शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन और समाज और देश के लिए में बेहतर कर सकूं. मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है.''

500% बनेगी कांग्रेस की सरकार

कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी और उनकी मां ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा "यह मेरी भविष्यवाणी है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. परिवर्तन की सरकार आ रही है. लोग BJP सरकार को हटाना चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार 500% बनेगी."

BJP रचने जा रही है इतिहास

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में बीजेपी कंट्रोल रूम में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा "हमारी राज्य BJP टीम राज्य में चल रहे चुनावों पर नजर रख रही है. नियंत्रण कक्ष में हमारे कार्यकर्ता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चुनाव सर्वोत्तम संभव तरीके से आयोजित किए जाएं. राज्य के लोग BJP को आशीर्वाद देंगे और हम प्रचंड बहुमत प्राप्त करेंगे. BJP मध्य प्रदेश में इतिहास रचने जा रही है."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की वोट डालने की अपील

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "मध्य प्रदेश के साढ़े आठ करोड़ लोग आज जीतेंगे, क्योंकि वे परिवर्तन के लिए एकजुट हैं. हमारा पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे इस बदलाव के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर, मतदान अवश्य करें.  रोजगार के नए आयाम आपका इंतज़ार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे. हमारी माताओं-बहनों का बहुमूल्य वोट महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र खड़ा करेगा, जिससे वो स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होंगी. हमारे किसान, खेत-मज़दूर भाई-बहन, फ़सल के लिए बेहतर दाम पाएँगे और उनके एक वोट से उनका क़र्ज़ माफ़ होगा. हमारे दलित, आदिवासी व पिछड़े समाज के लोग रोज़ाना हो रहे अत्याचार से छुटकारा पाएँगे और न्याय प्रणाली में विकास के प्रबल भागीदार बनेंगे. आपके एक वोट की शक्ति - छात्रों को आर्थिक मदद, स्वास्थ्य व पेयजल का अधिकार व इलाज के लिए निःशुल्क बीमा, जैसी महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है... तो बढ़ाइये हाथ वोटिंग बटन पर और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का जमकर प्रयोग कीजिए. विजयी होगा मध्य प्रदेश, बेहतर बनेगा अपना देश!"

'लाडली बहना का प्यार'

वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "हर जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुझे प्रदेश के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से लाडली बहना का प्यार मिल रहा है."

मां नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना चौहान के साथ सीहोर में मां नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना की. 

कमलनाथ ने डाला वोट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

'150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा'

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मतदाता मतदान आवश्य करें. BJP ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है. हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे. हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे"

कमलनाथ ने बड़ा दावा

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा "मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे. मुझे जनता पर और मतदाताओं पर भरोसा है. मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि कह दूंगा कि हम इतनी या उतनी सीटें जीतेंगे. सीटों की संख्या जनता तय करेगी. बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है. अभी कुछ और घंटों तक उनके पास यह रहेगा. कल, मुझे कई फोन कॉल आए, किसी ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया है कि शराब और पैसा बांटा जा रहा है"

पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे लोग

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू होने के बाद लोगों के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथों पर लोग अपना मतदान करने के लिए पहुंचने लगे हैं. वोट डालने के लिए मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 

PM मोदी ने की वोट डालने की अपील

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं."

मंत्री विश्वास सारंग की अपील

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपील करते हुए कहा "मैं सभी मतदाताओं से राज्य के विकास के लिए बीजेपी को वोट देने का अनुरोध करता हूं"

230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

MP विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 64,626 है. इनमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 17032 हैं. वल्नरेबल मतदान केंद्र 1316 हैं. 5160 केंद्र पर महिला स्टाफ रहेंगी. केंद्रों पर 183 दिव्यांग स्टाफ रहेंगे. 57 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं. सुरक्षा में 700 CAPF की कंपनी, 2 लाख पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. 42000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. 23510 वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाई गई है. 100 मीटर के भीतर न प्रचार होगा, ना किसी तरीके की सामग्री लगा सकेंगे. 847 फ्लाइंग स्क्वायड टीम. 997 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1 एयर एंबुलेंस, 2 हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे. 

नक्सल प्रभावित सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग

मध्य प्रदेश में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी. 

'BJP भारी बहुमत के साथ बनाएगी सरकार'

सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेंद्र चौहान ने कहा "सभी तैयारियां हो चुकी हैं. हम सभी वोट डालने के लिए तैयार हैं. बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी"

मॉक पोल शुरू 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले मतदान की तैयारी और मॉक पोल शुरू की गई.

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

मध्य प्रदेश चुनाव की 230 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.