share--v1

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में बड़ा अपडेट, मरम्मत कार्य के बाद फिर शुरू हुआ ट्रेन परिचालन

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में हुए रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने सभी लाइनें चालू कर दी गयी है. रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अलामंदा और कंटकपल्ली के बीच ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित सभी तीन लाइनें अब ट्रेन संचालन के लिए उपयुक्त हैं.

auth-image
Avinash Kumar Singh

Andhra Pradesh Train Accident Update: आंध्र प्रदेश में हुए रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने सभी लाइनें चालू कर दी गयी है. रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अलामंदा और कंटकपल्ली के बीच ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित सभी तीन लाइनें अब ट्रेन संचालन के लिए उपयुक्त हैं. रेलवे विभाग की ओर से जारी  विज्ञप्ति में कहा गया "ट्रैक और ओवरहेड उपकरण के काम के बाद कल रात 11.29 बजे मध्य लाइन ट्रेन परिचालन के लिए फिट हो गई. मध्य लाइन पर पहली ट्रेन कल रात 12.55 बजे प्रभावित क्षेत्र से गुजरी"

ट्रेन परिचालन शुरू

 

सभी लाइनें अब ट्रेन संचालन के लिए तैयार

इससे पहले अपलाइन में पहली कोचिंग ट्रेन कल दोपहर 02:36 बजे डाउन लाइन में गुजरी. पहली मालगाड़ी ट्रेन कल दोपहर के करीब 02:25 बजे वहां से गुजरी थी. रेलवे ने बताया कि अलामंदा और कंटकपल्ली के बीच सभी लाइनें अब ट्रेन संचालन आवाजाही के लिए तैयार है. पुलिस ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

'बचाव अभियान खत्म, ट्रैक बहाली का काम जारी'

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिस्वजीत साहू ने कहा कि बचाव अभियान खत्म हो गया है और अब ध्यान ट्रैक बहाली कार्य पर केंद्रित हो गया है. हमने फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की है. कुल 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 22 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. हम आज शाम 4 बजे तक ट्रैक खाली करने की कोशिश कर रहे हैं"

'फंसे हुए यात्रियों के लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था'

बिस्वजीत साहू ने आगे कहा कि मामूली चोटों वाले पीड़ितों को पास के अलमांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और गंभीर चोटों वाले यात्रियों को विजयनगरम और विशाखापत्तनम अस्पताल में भेज दिया गया है. हमने फंसे हुए यात्रियों के लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और उनका मार्ग बदल दिया गया है. हम सूचित कर रहे हैं यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से और हमने एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक हाई कोर्ट ने JDS विधायक एचडी रेवन्ना को फिर भेजा भेजा समन, जानिए क्या पूरा सियासी माजरा?