नई दिल्ली: यूपी के सिद्धार्थनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरी करने के संदेह में दो नाबालिगों को पेशाब पीने पर मजबूर किया गया, उनके प्राइवेट पार्ट हरी मिर्च रगड़ दी गईं, इसके अलावा उन्हें कुछ अज्ञात इंजेक्शन भी दिये गए. पीड़ितों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
सामने आया घटना का वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों नाबालिग बच्चे हरी मिर्च खाते नजर आ रहे हैं और इसके बाद हरी मिर्च को गटकने के लिए उन्हें बोतल में भरकर पेशाब पिला दिया गया. वीडियो में कुछ व्यक्ति उन्हें गालियां देते और धमकी देते सुनाई दे रहे हैं कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें पीटा जाएगा.
पैंट उतारकर प्राइवेट पार्ट में घुसा दी हरी मिर्च
आरोप है कि कुछ गुंडों ने कथित तौर पर दोनों लड़कों पकड़ लिया और पैसे चुराने का आरोप लगाते हुए हाथ-पैरों को बांध दिया गया. एक अन्य वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गुंडों ने दोनों नाबालिग लड़कों का मुंह जमीन में गड़ा दिया और उसके बाद एक व्यक्ति ने उनका पैंट उतारा और उनके प्राइवेट पार्ट में हरी मिर्च डाल दी.
इसके बाद भी नहीं रुके दरिंदे
दर्द के मारे दोनों बच्चों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन दरिंदे इतने पर भी नहीं माने. आखिर में उन्होंने उन बच्चों को कुछ अज्ञात द्रव के इंजेक्शन भी लगाए. 4 अगस्त को शूट किया गया यह वीडियो जिले के पथरा बाजार पुलिस स्टेशन के निकट कोनकटी चौराहे के पास आर्शन चिकिन शॉप का है.
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत इस वीडियो के खिलाफ एक्शन लिया और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. वह इस मामले के आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह और गुरुग्राम में हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरा करेगा CPM डेलिगेशन