menu-icon
India Daily

लूथरा ब्रदर्स पर कसेगा शिकंजा, 24 घंटे के भीतर थाईलैंड से भारत में लाए जा सकते हैं गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा का थाईलैंड से निर्वासन लगभग पूरा हो चुका है और दोनों को 24 से 48 घंटे में भारत लाया जा सकता है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Luthra Brothers India daily
Courtesy: @FrontalForce X account

नई दिल्ली: गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में छह दिसंबर को लगी भीषण आग के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मामले के मुख्य आरोपी और नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा का थाईलैंड से निर्वासन लगभग पूरा हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक दोनों को अगले 24 से 48 घंटे के भीतर भारत लाया जा सकता है.

हादसे के कुछ ही घंटों बाद लूथरा ब्रदर्स गोवा से फरार होकर थाईलैंड पहुंच गए थे. इसके बाद गोवा पुलिस और केंद्र सरकार ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने थाई अधिकारियों के साथ संपर्क साधा और निर्वासन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई. भारतीय एजेंसियों ने इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया ताकि दोनों की लोकेशन ट्रैक की जा सके.

लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ क्या लिया गया एक्शन?

सूत्रों ने बताया कि थाईलैंड में लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई. भारतीय अधिकारियों ने पासपोर्ट एक्ट की धारा 10A के तहत दोनों के पासपोर्ट रद्द कर दिए. इसके बाद उनकी वीजा वैधता स्वतः समाप्त हो गई. 

थाईलैंड के इमिग्रेशन कानून के अनुसार वैध दस्तावेज न होने पर विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेना अनिवार्य होता है. इसी आधार पर दोनों भाईयों को हिरासत में लिया गया.

अधिकारियों ने क्या बताया?

भारतीय और थाई अधिकारियों के बीच लगातार समन्वय बना हुआ है. भारत की एक बहु एजेंसी टीम पूरे निर्वासन की प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है. इस टीम में जांच एजेंसियों और आव्रजन विभाग के अधिकारी शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कानूनी अड़चन से बचने के लिए हर चरण पर सतर्कता बरती जा रही है.

जांच में क्या आया सामने?

गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब नाइट क्लब में आग लगी और फायर ब्रिगेड व पुलिस राहत कार्य में जुटी थी, उसी दौरान लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड जाने की फ्लाइट बुक कर ली थी. जानकारी के अनुसार सात दिसंबर की तड़के करीब 1:17 बजे यह बुकिंग की गई थी. इसके बाद दोनों देश छोड़कर फरार हो गए.

भारत लाने के बाद क्या होगी आगे की प्रक्रिया?

अब निर्वासन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों को भारत लाकर गोवा पुलिस के हवाले किया जाएगा. भारत पहुंचते ही उनसे पूछताछ की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू होगी. इस मामले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए जांच एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं.