menu-icon
India Daily

Travel Alert: प्री-मानसून चेक के नाम पर 6 घंटे का शटडाउन, 8 मई को मुंबई एयरपोर्ट जाने से पहले कर लें ये तैयारियां

Mumbai Airport Shutdown: मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानें 8 मई, 2025 को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक छह घंटे के लिए बंद रहेंगी. यह वार्षिक प्री-मानसून रखरखाव का हिस्सा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Mumbai Airport Shutdown
Courtesy: Social Media

Mumbai Airport Shutdown 8 May 2025: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर 8 मई 2025 को छह घंटे तक उड़ान संचालन पूरी तरह बंद रहेगा. यह शटडाउन गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लागू रहेगा और इसका मकसद रनवे की प्री मानसून को लेकर पूर्व मरम्मत और जांच करना है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के मुताबिक, इस दौरान एयरपोर्ट के दोनों रनवे, ( प्राथमिक (09/27) और द्वितीयक (14/32) ) पूरी तरह बंद रहेंगे. यानी न कोई विमान उड़ान भर पाएगा और न ही कोई लैंडिंग होगी.

सभी एयरलाइनों को छह महीने पहले दी गई थी सूचना

बता दें कि इस ऑपरेशन को प्रभावी ढंग से लागू करने और यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, इसके लिए MIAL ने छह महीने पहले ही एक जरूरी NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया था. इसका मकसद एयरलाइनों और बाकी संबंधित एजेंसियों को समय रहते सूचित करना था ताकि वे अपनी उड़ानों की प्लानिंग इस शटडाउन के मुताबिक कर सकें.

एयरलाइनों की चेतावनी - फ्लाइट से पहले जांचें अपडेट

वहीं कुछ प्रमुख एयरलाइनों ने पहले ही यात्रियों को सचेत करना शुरू कर दिया है, स्पाइसजेट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''महत्वपूर्ण यात्रा अपडेट - मुंबई एयरपोर्ट का रनवे 8 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. इससे आपकी यात्रा की योजना प्रभावित हो सकती है. एयरपोर्ट जाने से पहले कृपया अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें.'' वहीं अकासा एयर ने जानकारी दी, ''मानसून-पूर्व निवारक रखरखाव के कारण 8 मई 2025 को मुंबई हवाई अड्डे पर दोनों रनवे बंद होने के कारण, मुंबई से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.''

क्यों जरूरी है ये रनवे शटडाउन?

बताते चले कि CSMIA देश का सबसे व्यस्त सिंगल-रनवे हवाई अड्डा है, जहां हर दिन करीब 900 उड़ानों की आवाजाही होती है. ऐसे में मानसून से पहले रनवे की जांच और मरम्मत जरूरी हो जाती है ताकि भारी बारिश के दौरान उड़ानों की सुरक्षा और संचालन में कोई बाधा न आए. रखरखाव के इस कार्य में रनवे की सतह की बारीकी से जांच की जाती है, जिसमें दरारें, पानी की निकासी और अन्य संरचनात्मक मुद्दों का निरीक्षण शामिल होता है.

यात्रियों के लिए सलाह

बहरहाल, यदि आप 8 मई को मुंबई से उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं, तो एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें और एयरलाइनों से ताजा अपडेट लेते रहें.