शनिवार को एक बड़ा हवाई हादसा टल गया जब जर्मनी की कॉन्डोर एयरलाइंस का बोइंग 757-330 विमान उड़ान के दौरान आग की चपेट में आ गया. यह विमान ग्रीस के कॉर्फू से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जा रहा था. विमान में 273 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इसका दाहिना इंजन अचानक आग पकड़ने लगा. बताया जा रहा है कि यह हादसा पक्षियों के टकराने यानी बर्ड स्ट्राइक की वजह से हुआ.
स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे विमान ने कॉर्फू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. कुछ ही देर बाद जब विमान लगभग 1,500 फीट की ऊंचाई पर था, तभी यात्रियों और स्थानीय लोगों ने जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी. देखते ही देखते इंजन से चिंगारियां और आग की लपटें निकलने लगीं. इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Yesterday, Condor flight #DE3665, a Boeing 757-300 (D-ABOK) from Corfu to Düsseldorf, suffered engine surges shortly after takeoff with flames and loud bangs reported from the right engine.
— Turbine Traveller (@Turbinetraveler) August 17, 2025
The crew shut it down, declared an emergency, and safely diverted to Brindisi, Italy,… pic.twitter.com/5spEYF8uKf
विमान के पायलट ने तुरंत स्थिति को संभाला. क्रू ने खराब इंजन को बंद कर दिया और आपातकालीन लैंडिंग की तैयारी शुरू की. शुरुआती चर्चा थी कि विमान को वापस कॉर्फू लाया जाएगा, लेकिन बाद में कप्तान ने इसे दक्षिणी इटली के ब्रिंडिसी एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला लिया. विमान को सुरक्षित रूप से एक इंजन पर उड़ाते हुए करीब 8,000 फीट की ऊंचाई तक ले जाया गया और फिर ब्रिंडिसी एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया. यहां पहले से ही आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर थीं.
A German Condor aircraft flying to Düsseldorf made an emergency landing in southern Italy due to engine failure caused by suspected bird strike.
— FL360aero (@fl360aero) August 17, 2025
The Condor Boeing 757-330 aircraft (D-ABOK) flying from Corfu (CFU) to Dusseldorf (DUS) started spitting flames right after the… pic.twitter.com/k4b0W0myqg
करीब एक घंटे की इस खतरनाक स्थिति के बाद विमान सुरक्षित रूप से ब्रिंडिसी एयरपोर्ट पर उतर गया. वहां पहले से मौजूद फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. विमान में सवार ज्यादातर यात्री जर्मन पर्यटक थे. एयरलाइन ने यात्रियों को रातभर के लिए होटल में ठहराने की व्यवस्था की और अगले दिन उनकी यात्रा डसेलडॉर्फ तक जारी रखने की योजना बनाई.
कॉन्डोर एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें खेद है कि यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं, जर्मन मीडिया ने बताया कि विमान सीधे डसेलडॉर्फ तक एक इंजन पर उड़ान नहीं भर सकता था, इसलिए पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए ब्रिंडिसी को चुना. यह घटना विमानन सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है और जांच एजेंसियां बर्ड स्ट्राइक के कारणों की पुष्टि में जुट गई हैं.