menu-icon
India Daily

पत्नी के अवैध संबंध का था शक, गुस्साए पति ने गांव के ही 4 साल के भांजे का काट डाला गुप्तांग

पटना एसएसपी ने बताया कि गुड्डूगु पासवान ने बच्चे को घर बुलाकर ब्लेड से उसका गुप्गुतांग काटा. हालांकि, इस घटना में उसकी पत्नी की संलिप्तता सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि, बच्चा रक्षा बंधन पर मां के साथ ननिहाल आया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Bihar Police
Courtesy: X

बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बार फिर नीले ड्रम वाले खौफ ने दस्तक दे दी है. हंसराज गांव में एक मासूम बच्चे पर हुए क्रूर हमले ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस ने इस जघन्य अपराध के लिए गुड्डू पासवान को गिरफ्तार किया है, जिसने रक्षा बंधन के मौके पर एक बच्चे को निशाना बनाया. जहां एक शकी पति ने ननिहाल घूमने आए 4 साल के नाबालिग का गुप्तांग काट डाला.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना पटना जिले के मसौड़ी स्थित पुनपुन ब्लॉक की है. इस दौरानपटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि गुड्डू पासवान ने बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर बुलाया और ब्लेड से उसका गुप्तांग काट दिया. उन्होंने कहा, “घटना में उसकी पत्नी की संलिप्तता सामने नहीं आई है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस मामले में पटना पुलिस का कहना है कि,” यह बच्चा रक्षा बंधन के लिए अपनी मां के साथ ननिहाल आया हुआ था. जहां गुरुवार की शाम को गुड्डू ने बच्चे को अपने घर ले जाकर यह क्रूर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, गुड्डू ने नफरत और बदले की भावना से प्रेरित होकर यह अपराध किया, दरअसल, पति को शक था कि मासूम बच्चे के पिता और उसकी बीवी के बीच अवैध संबंध थे.

बीवी के अफेयर का शक होने के चलते की वारदात

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्चा मसौढ़ी के ही धनरुआ ब्लॉक का रहने वाला है. वहीं, बच्चा गांव का भांजा है और उसके पिता गांव के दामाद हैं. पुलिस ने बताया कि बीवी के अफेयर का शक होने के चलते आरोपी गुड्डू पासवान ने अपना बदला लेने के लिए गांव के ही दामाद के बच्चे को निशाना बनाया.

स्थानीय लोगों का हस्तक्षेप और पुलिस कार्रवाई

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए और उसे तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पीड़ित बच्चे के परिजनों ने शनिवार को गौरीचक थाने में गुड्डू पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से अपराध में इस्तेमाल ब्लेड बरामद किया.