menu-icon
India Daily

मेघालय हनीमून मर्डर केस में नया खुलासा, 'चार लोग आगे चल रहे थे, महिला पीछे थी' - टूरिस्ट गाइड ने दी जानकारी

Meghalaya Honeymoon Couple: पर्यटन गाइड ने बताया कि उसने दंपत्ति को नोंग्रीयत तक ले जाने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसके बजाय भा वंसई नामक एक अन्य गाइड को हायर किया था. यह निर्णय उनकी पसंद थी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Meghalaya Honeymoon Couple
Courtesy: social media

Meghalaya Honeymoon Couple: मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है. स्थानीय टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पडे ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया है कि 23 मई को इंदौर से आए नवविवाहित दंपत्ति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम तीन अन्य पुरुषों के साथ देखे गए थे. उसी दिन से दोनों लापता हो गए थे. कुछ दिन बाद राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ, जबकि सोनम की तलाश अब भी जारी है.

गाइड अल्बर्ट पडे ने बताया कि उन्होंने सुबह के समय राजा, सोनम और तीन अन्य पुरुषों को नोंग्रियाट से मावलाखियात की ओर 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था. उन्होंने कहा, 'चार लोग आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी. वे हिंदी में बात कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया क्योंकि मुझे सिर्फ खासी और अंग्रेजी आती है.'

चुना दूसरा गाइड

अल्बर्ट ने यह भी बताया कि 22 मई को उन्होंने इस दंपत्ति से मुलाकात की थी और उन्हें नोंग्रियाट घुमाने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने किसी अन्य गाइड 'भा वानसाई' को चुन लिया. वे लोग रात में शिपारा होमस्टे में रुके थे और अगले दिन बिना किसी गाइड के लौटे थे. पडे ने बताया कि जब वे मावलाखियात पहुंचे, तब दंपत्ति की किराए की स्कूटी पार्किंग में नहीं थी. बाद में वह स्कूटी सोहरारिम में लावारिस हालत में मिली, चाबी भी उसमें लगी हुई थी.

'सरकार ऐसे खोज रही है जैसे वह मर चुकी हो' – भाई ने जताया रोष

सोनम के भाई गोविंद, जो अब शिलांग में बहन की तलाश में हैं, ने सरकार की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'हम मानते हैं कि सोनम जिंदा है. लेकिन सरकार ऐसे खोज रही है जैसे वह मर चुकी हो.' उन्होंने इस केस में सीबीआई या किसी बड़ी एजेंसी को शामिल करने की मांग की है.