menu-icon
India Daily

'भागवत और मनुस्मृति की विचारधारा से खत्म हो जाएगा देश', 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ रैली में भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के विचारों को मजबूत करने और संविधान बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Mallikarjun Kharge
Courtesy: Mallikarjun Kharge x

नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ रैली राजनीतिक संदेशों से गूंज उठी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंच से न सिर्फ वोट चोरी का मुद्दा उठाया, बल्कि कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी की भूमिका को देश के भविष्य से जोड़कर पेश किया. अपने भावुक और आक्रामक भाषण में उन्होंने भाजपा, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा.

देश के लिए लड़ रहे हैं राहुल गांधी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी देश और जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उस लड़ाई को मजबूत करना हर कांग्रेसी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अगर इन विचारों को समर्थन नहीं मिला तो नुकसान सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश का होगा. उनके अनुसार, कांग्रेस की विचारधारा ही लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा कर सकती है.

वोट चोरी पर तीखा हमला

रैली में खड़गे ने वोट चोरी करने वालों को गद्दार करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता से हटाना जरूरी है, ताकि मताधिकार और संविधान सुरक्षित रह सके. उनका आरोप था कि चुनावी प्रक्रिया को कमजोर कर लोकतंत्र की जड़ों पर हमला किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बेटे के ऑपरेशन के बावजूद वे बेंगलुरु नहीं गया

खड़गे ने भावुक होते हुए बताया कि बेटे के ऑपरेशन के बावजूद वे बेंगलुरु नहीं गए, क्योंकि उन्हें यहां 140 करोड़ लोगों के अधिकारों के लिए खड़ा होना जरूरी लगा. इस बयान के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि पार्टी और देश उनके लिए निजी मामलों से ऊपर हैं.

आरएसएस और मनुस्मृति पर आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस और मनुस्मृति की सोच पर देश को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके मुताबिक यह विचारधारा देश को बचाने के बजाय खत्म करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर गरीबों को फिर से गुलामी की ओर धकेलने की कोशिश हो रही है.

चुनावी हार-जीत पर बयान

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस हार के बाद भी जिंदा रहती है और संघर्ष जारी रखती है, जबकि एक बार हारने पर मोदी का नामोनिशान नहीं रहेगा. उन्होंने केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां पार्टी ने राजग को करारी शिकस्त दी है.