menu-icon
India Daily

विदिशा में बड़ा सड़क हादसा, पुल पार करते समय नदी में जा गिरी स्कूली बस; पिकनिक मनाने जा रहे 28 बच्चे घायल

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में कम से कम 28 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से चार से पांच छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Anuj
 Vidisha district

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में कम से कम 28 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से चार से पांच छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा सुबह करीब 10:30 बजे नटरान थाना क्षेत्र में सगड़ नदी के पुल पर हुआ. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे की जान नहीं गई.

पिकनिक मनाने जा रहे थे स्कूली बच्चे

जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र और कर्मचारी एक शैक्षिक भ्रमण यानी पिकनिक के लिए जा रहे थे. सभी बच्चे बस में सवार होकर विदिशा और सांची स्तूप घूमने निकले थे. जब बस सगड़ नदी के पुल से गुजर रही थी, उसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे सूखी नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक वाहन को साइड देने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ा.

कई छात्र बस के अंदर फंसे

बस के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. बच्चे डर के मारे रोने लगे और कई छात्र बस के अंदर फंस गए. आसपास के गांवों के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए राहत कार्य में जुट गए. ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.

विधायक मुकेश टंडन ने दी जानकारी

घायल बच्चों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया. कई छात्रों को हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई, जबकि कुछ बच्चों के हाथ या पैर टूटने की भी खबर है. विधायक मुकेश टंडन ने बताया कि नौ घायल बच्चों को गंज बसोदा से विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जबकि बाकी बच्चों की हालत अब स्थिर है.

अशोकनगर जिले के रहने वाले थे बच्चे

उपमंडल मजिस्ट्रेट क्षितिज शर्मा ने बताया कि हादसे के समय बस में करीब 40 से 42 बच्चे सवार थे. सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और जो ज्यादा गंभीर नहीं थे, उन्हें सुरक्षित उनके जिले वापस भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी छात्र अशोकनगर जिले के रहने वाले हैं.

हादसे की वजह क्या?

स्थानीय लोगों और प्रशासन का कहना है कि इस हादसे की बड़ी वजह बस संचालक की लापरवाही थी. बताया जा रहा है कि बस की क्षमता केवल 28 बच्चों की थी, लेकिन उसमें 54 से ज्यादा लोगों को बैठाया गया था.  अधिक भार होने और सावधानी न बरतने के कारण बस चालक नियंत्रण खो बैठा और यह बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.