menu-icon
India Daily

मणिपुर में लगा कर्फ्यू! नेता की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी बोले- 'अगर नहीं छोड़ा नेता, तो खुद को जला देंगे'

Manipur Leader Arrest: मेइती संगठन अरमबाई टेंग्गोल के एक नेता की गिरफ्तारी के बाद शनिवार रात को पांच घाटी जिलों के कई क्षेत्रों में तनाव और विरोध प्रदर्शन भड़क उठे. स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Manipur Leader Arrest
Courtesy: social media

Manipur Leader Arrest: मणिपुर के पांच घाटी जिलों में शनिवार रात उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब मेइती संगठन 'अरम्बाई टेंगगोल' के एक प्रमुख नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद राजधानी इंफाल समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने टायर और फर्नीचर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया और कई जगहों पर पुलिस से झड़पें हुईं.

हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह नेता ‘कनन सिंह’ हो सकते हैं. इंफाल ईस्ट के खुराई लमलोंग इलाके में एक भीड़ ने बस में आग लगा दी. क्वाकैत्हेल में गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग किसने की.

एयरपोर्ट का घेराव...

प्रदर्शनकारियों को खबर मिली कि गिरफ्तार नेता को राज्य से बाहर भेजा जा सकता है. इसके बाद वे इंफाल एयरपोर्ट के गेट पर इकट्ठा हो गए और पूरी रात वहीं सड़क पर लेटकर डटे रहे. कई लोगों ने आत्मदाह की धमकी दी. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़ा. एक व्यक्ति की मौत भी रिपोर्ट हुई है, जिसे लाठीचार्ज से जोड़कर देखा जा रहा है.

कर्फ्यू और इंटरनेट पर रोक

बिष्णुपुर जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थोउबाल और ककचिंग जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इंटरनेट सेवाएं भी अगले पांच दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं.

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी सांसद लेशेम्बा सनाजाओबा सुरक्षाबलों से बहस करते नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं, 'हमने शांति के लिए बहुत कोशिश की. अगर आप ऐसे करेंगे तो कैसे शांति आएगी? मुझे भी विधायक के साथ गिरफ्तार कर लो.'

अरम्बाई टेंगगोल का 10 दिन का बंद

अरम्बाई टेंगगोल संगठन ने आज से 10 दिनों के पूर्ण बंद का ऐलान किया है. कभी सांस्कृतिक संगठन के रूप में शुरू हुआ यह समूह अब एक उग्र संगठन बन गया है और राज्य में चल रहे जातीय संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.