menu-icon
India Daily

'दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे', पाकिस्तान में बैठकर आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रऊफ का भारत विरोधी वीडियो सामने आया है. वीडियो में उसने दिल्ली और कश्मीर को लेकर खुली धमकियां दी हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Lashkar terrorist Abdul Rauf
Courtesy: x

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की भूमिका एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी अब्दुल रऊफ का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के खिलाफ खुलेआम नफरत और हिंसा की भाषा बोलता नजर आ रहा है. वीडियो में उसने भारत की राजधानी दिल्ली को निशाना बनाने की बात कही है. इस घटनाक्रम ने क्षेत्रीय सुरक्षा और पाकिस्तान की नीयत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे

सामने आए वीडियो में अब्दुल रऊफ भारत के खिलाफ बेहद भड़काऊ बयान देता दिख रहा है. वह कहता है कि दिल्ली को “दुल्हन बनाएंगे” और भारत की सैन्य ताकत उसके सामने कुछ नहीं है. 

कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान

रऊफ ने अपने भाषण में दावा किया कि कश्मीर में युद्ध खत्म नहीं हुआ है और वहां हिंसा आगे भी जारी रहेगी. उसने कहा कि जो लोग शांति की बात कर रहे हैं, वे भ्रम में हैं. उसके अनुसार, आतंकी संगठन का मकसद अब भी भारत के खिलाफ लड़ाई जारी रखना है.

हाफिज सईद से करीबी रिश्ता

अब्दुल रऊफ लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. उसने हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की का हवाला देते हुए कहा कि संगठन का लक्ष्य भारत की राजधानी पर कब्जा करना है. यह बयान आतंकी नेटवर्क की गहरी साजिश की ओर इशारा करता है.

भारतीय सैन्य ताकत पर टिप्पणी

वीडियो में रऊफ ने राफेल लड़ाकू विमान, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन तकनीक को बेकार बताया. उसने यह दावा भी किया कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं करेगी, क्योंकि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है.

आतंकियों की कब्र पर कलमा पढ़ते हुए नजर आया था रऊफ

मई में पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद रऊफ आतंकियों की कब्र पर कलमा पढ़ते हुए नजर आया था. उस दौरान उसके पीछे पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी दिखाई दिए थे. इस दृश्य ने आतंकियों और पाकिस्तानी सैन्य तंत्र के संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.