नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को संगठनात्मक राजनीति में सबको चौंकाते हुए नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि जेपी नड्डा के बाद पार्टी की कमान किसे मिलेगी, लेकिन नितिन नबीन का नाम कयासों में नहीं था.
बिहार सरकार में मंत्री और लगातार चुनाव जीतने वाले युवा नेता नितिन नबीन को यह जिम्मेदारी देकर पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि वह अनुभव के साथ ऊर्जा और संगठनात्मक कौशल को प्राथमिकता दे रही है.
बीजेपी का यह फैसला कई मायनों में अहम माना जा रहा है. जेपी नड्डा के कार्यकाल के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पार्टी के भीतर मंथन चल रहा था. कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में थे, लेकिन अंतिम समय में नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सबको हैरान कर दिया. संगठन में इस कदम को भविष्य की नेतृत्व संरचना से जोड़कर देखा जा रहा है.
नितिन नबीन बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं और कायस्थ समुदाय से आते हैं. महज 45 वर्ष की उम्र में उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना पार्टी के लिए बड़ा दांव माना जा रहा है. वह भाजपा के इतिहास में इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेताओं में शामिल हो गए हैं. इससे पहले अमित शाह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, तब उनकी उम्र 50 वर्ष थी.
नितिन नबीन को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया था, जहां भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद संगठन में उनकी कार्यशैली और रणनीतिक क्षमता की काफी सराहना हुई. सरकार और संगठन दोनों स्तरों पर काम करने का अनुभव उन्हें इस पद के लिए मजबूत दावेदार बनाता है.
नितिन नबीन पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने पहली बार 2006 के उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल की. 2025 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार को 51,936 मतों के बड़े अंतर से हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
नितिन नबीन का जन्म पटना में हुआ. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रहे. पिता के निधन के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और जल्द ही पार्टी में मजबूत पहचान बनाई. जेपी नड्डा के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव तक नितिन नबीन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संगठन की कमान संभालेंगे.