menu-icon
India Daily

Heavy Rain In Pune: भारी बारिश से पुणे का बुरा हाल, सड़कों पर डूब गईं बसें, वीडियो में देखें तबाही

पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया, जिससे यह क्षेत्र एक 'वेव पूल' में तब्दील हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Heavy Rain In Pune
Courtesy: X

Pune rain: पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया, जिससे यह क्षेत्र एक 'वेव पूल' में तब्दील हो गया. सड़कों पर भरे पानी ने यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया, और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हिंजेवाड़ी की सड़कों की भयावह स्थिति साफ नजर आ रही है. एक वीडियो में पुणे नगर निगम (पीएमसी) की एसी बस आधे से ज्यादा पानी में डूबी दिखाई दे रही है, जो लहरों के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. एक अन्य क्लिप में यात्री वाहन पानी से भरी सड़कों पर फंस गए हैं, जिससे लंबा जाम लग गया. 

निर्माण कार्य बने कारण

हिंजेवाड़ी का राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क, जो लगभग 400 आईटी और आईटी-सक्षम कंपनियों का केंद्र है, लंबे समय से जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है. मारुंजी और मांची पहाड़ों से बहने वाले वर्षा जल के प्राकृतिक प्रवाह को चल रहे मेट्रो और निर्माण कार्यों ने अवरुद्ध कर दिया है. नालियों की अनियमित सफाई और अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है.

एमआईडीसी से कार्रवाई की मांग

एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले ने हिंजेवाड़ी की इस गंभीर स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जलमग्न सड़क का एक वीडियो साझा करते हुए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "भारी बारिश के कारण हिंजवडी फेज 2 क्षेत्र में रयान इंटरनेशनल स्कूल के पास और कई अन्य क्षेत्रों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है. इस क्षेत्र में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था है या नहीं, इस पर संदेह है. यहां नालियों की सफाई जैसे काम समय पर किए जाने की जरूरत है. लेकिन ये काम समय पर होते नहीं दिखते. एमआईडीसी को इस मामले पर तत्काल ध्यान देने और भविष्य में यहां पानी जमा होने और नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए दीर्घकालिक उपाय करने की जरूरत है."