Pune News: महाराष्ट्र के पुणे स्थिति पिंपरी-चिचवाड़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ड्रेनेज चेंबर में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाते वक्त दम घुटने से तीन मजबूरों की मौत. यह हादसा पिंपरी-चिंचवाड़ के निगडी में हुआ. निगडी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) भोजराज मिसाल ने बताया कि शाम करीब साढ़े तीन बजे बीएसएनएल के चार मजदूर केबल बिछाने के लिए आए थे, जिनमें से तीन की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक ठेका मजदूर थे. मतकों की पहचान दत्ता होलारे, लखन धावरे, सहेराव गिरसे के रूप में हुई है. तीनों ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे हुए थे और ड्रेनेज चेंबर का निरीक्षण करने उतरे थे.
VIDEO | Pimpri-Chinchwad, Maharashtra: Three workers die of suffocation while laying cables in the Nigdi drainage chamber. Visuals from spot.#Maharashtra
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/p7kV2bQUDO
पुलिस ने बताया कि चेंबर के अंदर हवा कम थी, जिसके कारण मजदूर नीचे जाते ही ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो गए, हालांकि उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
VIDEO | Pimpri-Chinchwad, Maharashtra: Three workers die of suffocation while laying cables in the Nigdi drainage chamber.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2025
Crime PI Bhojraj Misal of Nigdi Police Station says, "Four BSNL labourers came at 3:30 PM to lay cables. Three of them died due to suffocation."… pic.twitter.com/ITKyBxYeun
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और देखा जा रहा है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे या नहीं.