Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है. रोमांटिक और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. तो चलिए फिर देर किस बात की आपको बताते हैं की आप हाल ही में रिलीज हुई इस मजेदार फिल्म को घर बैठकर कब और कहां देख सकते है.
ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कलेक्शन के बीच सामने आई 'परम सुंदरी' की ओटीटी डिटेल्स!
खबरों की मानें तो 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. आमतौर पर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद 8 हफ्तों का समय लेती हैं ओटीटी पर आने के लिए. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अक्टूबर 2025 तक अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो सकती है. यह खबर उन दर्शकों के लिए खुशखबरी है, जो सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए या इसे घर बैठे दोबारा देखना चाहते हैं.
मेकर्स ने अभी तक नहीं की कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट
'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आई है और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है. फिल्म की कहानी प्यार, इमोशन्स और हल्के-फुल्के कॉमेडी से भरी है, जो इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बनाती है. हालांकि मेकर्स या अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसके अलावा 'परम सुंदरी' के गाने पहले से ही खूब पसंद किए जा रहे है.