दिल्ली-NCR में देर शाम हुई जोरदार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. दिल्ली के ITO कनॉट प्लेस, मिंटो रोड और मोती बाग फ्लाईओवर में पानी भर गया. चांदनी चौक इलाके में लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी. दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. यहां महज एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. लोगों से लेकर गाड़ियों तक की रफ्तार धीमी हो गई है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के साथ यूपी, हिमाचल, बिहार, ओडिशा जैसे राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कल यानी देर शाम दिल्ली में हुई बारिश से ना लोग परेशान हो रहे हैं. बल्कि दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में सड़क नदियों में तब्दील हो स्थिति ऐसी थी कि गलियां और सड़कें पानियों से लबालब है.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया आ रहा है. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भारी बारिश के कारण दिल्ली के दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार भी गिर गई, जिससे पास में खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा। pic.twitter.com/3xbAk42WnE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024Also Read
- केदारनाथ में फटा बादल, राजधानी में आया पानी का सैलाब, जानें मूसलाधार बारिश ने कहां-कहां मचाया कहर
- दिल्ली में बारिश का कहर, नाले में डूबने से एक महिला, एक बच्चे की मौत, निकाले जा रहे शव
- 'गरीब-मिडिल क्लास की खाली जेब भी काट लेने पर आमादा है मोदी सरकार', बैंकों के करोड़ों का जुर्माना वसूले जाने पर प्रियंका गांधी
एक अन्य घटना है सब्जी मंडी इलाके का जहां एक मकान लगातार बारिश के कारण ढह गया.
#WATCH दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में बचाव अभियान जारी, जहां भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया। pic.twitter.com/WGQJTvFiQD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
वहीं गाजीपुर इलाके में 22 वर्षीय महिला और उसका बच्चा जलभराव वाले नाले में डूब गए. गाजीपुर पुलिस के मुताबिक महिला अपने बच्चे के साथ घरेलू सामान खरीदने बाजार जा रही थी तभी दोनों का पैर फिसला और वह नाले में गिर गए. दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात है.
गाजीपुर इलाके में 22 वर्षीय महिला और उसका बच्चा पानी से भरे नाले में डूब गए। आगे की कानूनी कार्रवाई थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली द्वारा की जा रही है: गाजियाबाद पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
दिल्ली में भारी बारिश के कारण 1 अगस्त यानी आज सभी निजी और सरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली ग्रीन पार्क इलाके में तीन दिन पहले पाइप लाइन टूटने से सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया था जिसे अभी तक नहीं भरा गया है.
#WATCH | Delhi: Waterlogging witnessed in several parts of the national capital after heavy rainfall; visuals from outside Civic Center near Ramlila Maidan. pic.twitter.com/19UhRO02ag
— ANI (@ANI) July 31, 2024