menu-icon
India Daily

'दरिया बनी दिल्ली...नाले में बह गई मां और बच्चे, सभी स्कूल बंद, मेट्रो की रफ्तार पर लगा ब्रेक', देखें तस्वीर

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को पानी का सैलाब आ गया. इस बारिश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में हादसे भी देखने को मिले. वहीं दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. यहां कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आज राजधानी दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज फिर कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
DELHI RAIN
Courtesy: Social Media

दिल्ली-NCR में देर शाम हुई जोरदार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. दिल्ली के ITO कनॉट प्लेस, मिंटो रोड और मोती बाग फ्लाईओवर में पानी भर गया. चांदनी चौक इलाके में लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी. दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. यहां महज एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. लोगों से लेकर गाड़ियों  तक की रफ्तार धीमी हो गई है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के साथ यूपी, हिमाचल, बिहार, ओडिशा जैसे राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कल यानी देर शाम दिल्ली में हुई बारिश से ना लोग परेशान हो रहे हैं. बल्कि दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में सड़क नदियों में तब्दील हो स्थिति ऐसी थी कि गलियां और सड़कें पानियों से लबालब है. 

दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिरी

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया आ रहा है. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भारी बारिश के कारण दिल्ली के दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार भी गिर गई, जिससे पास में खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.

बारिश के कारण ढह गया मकान

एक अन्य घटना है सब्जी मंडी इलाके का जहां एक मकान लगातार बारिश के कारण ढह गया.

नाले में बह गई मां और बच्चे

वहीं गाजीपुर इलाके में 22 वर्षीय महिला और उसका बच्चा जलभराव वाले नाले में डूब गए. गाजीपुर पुलिस के मुताबिक महिला अपने बच्चे के साथ घरेलू सामान खरीदने बाजार जा रही थी तभी दोनों का पैर फिसला और वह नाले में गिर गए. दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात है.

निजी और सरकारी स्कूल बंद

दिल्ली में भारी बारिश के कारण 1 अगस्त यानी आज सभी निजी और सरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली ग्रीन पार्क इलाके में तीन दिन पहले पाइप लाइन टूटने से सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया था जिसे अभी तक नहीं भरा गया है.