menu-icon
India Daily

दिल्ली में बारिश का कहर, नाले में डूबने से एक महिला, एक बच्चे की मौत, निकाले जा रहे शव

राजधानी दिल्ली में आज बारिश का कहर देखने को मिला. बारिश के बाद दिल्ली का मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन इस बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगह हादसे भी हुए. भारी बारिश के बाद दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर तीन मकान गिर गए, इसके अलावा एक स्कूल की इमारत भी ढह गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
delhi rain
Courtesy: social media

Delhi News: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को पानी का सैलाब आ गया. इस बारिश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में हादसे भी देखने को मिले. ईस्ट दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में एक महिला और एक बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई. दोनों शवों को निकालने के लिए घटना स्थल पर अभियान चलाया जा रहा है. बारिश की वजह से दोनों शवों को बाहर निकालने में राहत व बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

दरियागंज में स्कूल की बिल्डिंग गिरी
भारी बारिश के बाद दिल्ली के दरियागंज में एक स्कूल की बिल्डिंग ढह गई. बिल्डिंग के ढहने से बिल्डिंग के आसपास खड़ीं कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि इस हादसे में कोई जान की हानि नहीं हुई है. 

सब्जी मंडी इलाके में गिरा घर
भारी बारिश के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई घटनाएं देखने को मिलीं. दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में भारी बारिश के बाद एक घर गिर गया. घटना के बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. भारी बारिश के बाद राजधानी में तीन जगह मकान गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये मकान पुराने थे और इनमें कोई नहीं रहता था.

मौसम हुआ सुहाना लेकिन जाम से हुआ बुरा हाल
भारी बारिश के बाद दिल्ली का मौसम तो सुहाना हो गया, गर्मी से  से तो लोगों को राहत मिली लेकिन इस बारिश की वजह से दिल्ली में जगह-जगह पर जाम लग गया. आलम ये है कि बारिश बंद होने के बाद भी जाम नहीं खुला है और अभी भी लोग जाम में फंसे हुए हैं.