Cloudburst in Kedarnath: बुधवार की देर रात उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने की खबर सामने आई है. बादल फटने की वजह से सैकड़ों श्रद्धालुओं फंस गए हैं. प्रशासन की ओर से उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. बादल फटने की वजह से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बादल फटने की वजह से मंदाकिनी नदी के जलस्तर में भी अप्रत्याशित उछाल देखने को मिली है. इस खबर को लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. उत्तराखंड में बादल ने तूफान मचाया तो राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को मुसीबत में डाल दिया है.
केदारनाथ में बादल फटने की वजह से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों को सड़क पर न निकलने की सलाह दी है. दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से हादसों की भी खबर सामने आई है.
केदारनाथ में बादल फटने की घटना के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के चलते आपदा प्रबंधन सचिव से फोन पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
VIDEO | Cloudburst reported in Uttarakhand's Kedarnath, several feared trapped. Details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/dRlLi2vvls— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2024Also Read
- दिल्ली में बारिश का कहर, नाले में डूबने से एक महिला, एक बच्चे की मौत, निकाले जा रहे शव
- 'गरीब-मिडिल क्लास की खाली जेब भी काट लेने पर आमादा है मोदी सरकार', बैंकों के करोड़ों का जुर्माना वसूले जाने पर प्रियंका गांधी
- जहां हुई 3 छात्रों की मौत उसी ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर आया पानी का सैलाब, 15 मिनट की बारिश ने खोली सिस्टम की पोल
रिपोर्ट्स के अनुसार केदारनाथ पैदल यात्रा बाधित हो गई है. यात्रा को आधिकारिक रूप से फिलहाल रोक दिया गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसडीआरएफ की टम को राहत बचाव काम में लगा दिया गया है. श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से पर्वतीय इलाकों में आफत आ मची है. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल रूट पर यात्रा रोक दी गई है.
राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज़ 3 इलाके में नाले में गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. जेसीबी की मदद से महिला और बच्चे का शव निकालने का काम जारी है. मूसलाधार बारिश की वजह से सब्जी मंडी इलाके में एक घर भी ढह गया. खबर लिखे जाने तक मिली रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
मलबे से एक व्यक्ति को निकालकर हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है: दिल्ली अग्निशमन सेवा pic.twitter.com/aCcPM4PtVH
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हुई थी वहां आज बारिश की वजह से फिर पानी भर गया. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली के लिए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मूसलाधार बारिश के चलते 1 अगस्त को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रहेंगे. मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी है.