menu-icon
India Daily
share--v1

लखनऊ में सुनाई देगी बम गोलियों की गड़गड़ाहट, NSG कमांडो लोक भवन और विधानसभा का करेंगे मॉक ड्रिल

mock drill Lucknow: 13 सिंतबर यानि बुधवार को NSG और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स लखनऊ में विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन पर अभ्यास करेगी.

auth-image
Avinash Kumar Singh
लखनऊ में सुनाई देगी बम गोलियों की गड़गड़ाहट, NSG कमांडो लोक भवन और विधानसभा का करेंगे मॉक ड्रिल

नई दिल्ली:  13 सिंतबर यानि बुधवार को NSG और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स लखनऊ में विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन पर अभ्यास करेगी. जिसके लिए एनएसजी के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की और इस मॉक ड्रिल को लेकर परमिशन भी ली. यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए इस तरह की कवायद की बेहद जरूरत है. इस काम के लिए लखनऊ को NSG ने चुना है. जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है.

जानें किन-किन जगहों पर होगी प्रैक्टिस

इस दौरान NSG कमांडो और स्थानीय पुलिस बम और गोलियों का भी प्रयोग करेगी. जिसकी आवाजें पूरे शहर में सुनाई देंगी. इन दोनों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड, सेहत विभाग, रेडक्रॉस और स्थानीय प्रशासन भी साथ रहने वाला है. इस मॉकड्रिल के लिए NSG और स्थानीय पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा होगी. जिसके तहत विधानसभा और मुख्यमंत्री दफ्तर यानी की लोक भवन में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसके लिए आज से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.

हजरतगंज यातायात रहेगा प्रभावित

लखनऊ में यह मॉक ड्रिल कल शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. जिसके चलते राजधानी लखनऊ के पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है और यातायात डायवर्जेंट के भी निर्देश दिए गए हैं. NSG कमांडो और यूपी पुलिस  के इस मॉक ड्रिल चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए विधानसभा मार्ग को कुछ देर के लिए बंद भी किया जाएगा.

विधानसभा गेट पर पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर

लखनऊ विधानसभा पर मंगलवार दोपहर सेना का हेलीकाप्टर मंडराता हुआ दिखा. नो फ्लाइंग जोन में आए इस हेलीकाप्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई. सड़क पर गाड़ियां थम गई. इसी बीच विधानसभा की छत पर कुछ सेना के अफसर भी दिखाई दिए. बाद में सामने आया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है. ये उसी की रिहर्सल का हिस्सा था. 

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव जीत का सिकंदर कौन, क्या ओपी राजभर योगी कैबिनेट की बढ़ाएंगे शोभा? जल्द उठा सकते हैं यह सियासी कदम