share--v1

'हम ठाकुर हैं...बर्दाश्त नहीं करेंगे', चेतन आनंद का मनोज झा पर पलटवार, बीजेपी नेता बोले- मुंह तोड़ देता

Bihar RJD Politics: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आ गई है. आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने ला मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

auth-image
Amit Mishra
फॉलो करें:

Bihar RJD Politics: बिहार में हर दिन सियासत के नए रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर एनडीए (NDA) गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं तो वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल को लेकर भी खबर अच्छी नहीं है. लोकसभा चुनाव साल 2024 में होने हैं लेकिन बिहार में सियासी उठापटक अभी से नजर आने लगी है. राजद के विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के खास माने जाने वाले सांसद मनोज झा (Manoj Jha) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

'अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे'

चेतन आनंद ने फेसबुक पोस्ट और एक्स पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है. दरअसल, मनोज झा ने महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा करते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़कर अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी. मनोज झा के इसी बयान पर अब चेतन आनंद ने पलटवार किया है. चेतन आनंद ने कहा, ''हम "ठाकुर" हैं साहब!! सबको साथ लेकर चलते हैं! इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है! समाजवाद में किसी एक जाती को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं! जब हम दूसरों के बारे में गलत नहीं सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त करेंगे!!''

...तो मुंह तोड़ देता

इसी बीच बीजेपी के राजपूत विधायक नीरज बबलू भी मनोज झा पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा, अगर मनोज झा मेरे सामने ये बयान देते तो पटक के मुंह तोड़ देता. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा, ''ठाकुरों ने देश की रक्षा की है. ठाकुर नहीं होते तो हिंदुस्तान का नाम मुगलिस्तान होता. मनोज झा राजद के कहने पर ऐसे बयान दे रहे हैं. अगर वो मेरे सामने ऐसा बयान देते, तो पटककर उनका मुंह तोड़ देता.'' 

इस बात की भी है चर्चा

दरअसल कहा तो ये जा रहा है कि ये मामला जिस तरह से दिख रहा है अंदरखाने वजह कुछ और ही है. सवाल ये है कि मनोज झा के भाषण पर चेतन आनंद को अब आपत्ति क्यों हुई. इससे पहले उन्होंने कोई विरोध क्यों नहीं किया. सियासी हलकों में चर्चा है कि कुछ दिन पहले लालू यादव ने आनंद मोहन के पूरे परिवार को गेट से ही लौटा दिया था. आनंद मोहन ने गेट पर करीब 10 मिनट तक इंतजार किया था. जिसके बाद अंदर से मैसेज आया था कि फिर कभी मुलाकात की जाएगी, राजद सुप्रीमो के पास वक्त नहीं है. कहा जा रहा है कि इसी बात से आनंद मोहन का पूरा परिवार खफा है और अब रिएक्शन सामने है.

यह भी पढ़ें: मेनका गांधी के बयान से मचा कोहराम, कहा- 'इस्कॉन कसाइयों को बेच रहा है गाय'...मिला ये जवाब

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें