Parliament Session Updates: दो दिन अवकाश के बाद संसद का शीतकालीन सत्र का तीसरा सप्ताह आज से फिर शुरू हुआ. सुबह 11 बजे से राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करदी. वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.
दरअसल, अभी तक लोकसभा में अडानी और संभल जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब भाजपा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़े आरोप लगाए हैं. ऐसे में विपक्षी दल दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष चीन संबंधों के 'संपूर्ण पहलू' पर संसद में बहस की मांग कर रहा है.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, जॉर्ज सोरोस, जो एक प्रमुख वैश्विक निवेशक और कारोबारी हैं, उन्होंने हाल ही में भारत में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के बारे में बयान दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर आलोचना की थी और कहा था कि भारत में लोकतंत्र को खतरा है, खासकर 2024 के आम चुनावों के दृष्टिगत. सोरोस के इस बयान को लेकर भारतीय राजनीति में हलचल मच गई, और यह मुद्दा आज राज्यसभा में भी गरमाया.
सत्ताधारी दल का आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने सोरोस के बयान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में देखा और इसका विरोध किया. सत्ता पक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि सोरोस और उनकी फंडिंग से जुड़े कुछ संगठन भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश में लगे हुए हैं. भाजपा सांसदों ने इस बयान को "भारत की संप्रभुता और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला" बताया.
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
विपक्षी दलों ने सोरोस के बयान को लेकर सरकार के जवाब को नकारात्मक रूप से लिया और आरोप लगाया कि सरकार इस मामले को गलत तरीके से पेश कर रही है. विपक्षी नेता इस मुद्दे को एक अवसर मानते हुए मोदी सरकार के अधिनायकवादी रवैये पर हमला बोलने में जुट गए. उनका कहना था कि सोरोस ने सिर्फ लोकतंत्र और मानवाधिकारों की स्थिति पर सवाल उठाए हैं, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए, न कि इसे अपमानजनक तरीके से पेश किया जाना चाहिए.
संसद में हंगामा
राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस और हंगामा हुआ. सत्ताधारी और विपक्षी सांसदों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगाई. वॉयस वोट के दौरान कुछ विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन भी किया और सवाल उठाया कि क्या सरकार अपने आलोचकों की आवाज को दबाने के लिए इस तरह के मुद्दों का इस्तेमाल कर रही है.
आज ये विधेयक हो सकते हैं पास
संसद में आज तीन प्रमुख विधेयकों पर चर्चा होने की उम्मीद थी. रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024. उम्मीद थी कि आज ये पारित हो सकते हैं.