menu-icon
India Daily

'.....सीना चौड़ा करके चर्चा के लिए तैयार हूं' अधीर रंजन चौधरी को राजनाथ सिंह की दो टूक

Rajnath Singh On China: संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में राजनाथ सिंह और अधीर रंजन चौधरी के बीच चीन के मुद्दे को लेकर नोकझोंक हुई. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन पर भी..मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
'.....सीना चौड़ा करके चर्चा के लिए तैयार हूं' अधीर रंजन चौधरी को राजनाथ सिंह की दो टूक

Rajnath Singh On China: संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है. विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसरे के मिशन चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 पर चर्चा कर रहे थे तभी उनकी कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से तीखी नोकझोंक हुई. दरअसल, लोकसभा में राजनाथ सिंह चंद्रयान-3, आदित्य एल1 समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे तभी अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें बीच में रोकते हुए पूछा कि क्या चीन के मुद्दे पर चर्चा करने की हिम्मत है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीत नोकझोंक हुई.

‘सीना चौड़ा कर चर्चा करने को तैयार हूं’

कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी ने जब चीन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राजनाथ सिंह से पूछा कि क्या चीन के मुद्दे पर चर्चा करने की हिम्मत है तो राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पूरी हिम्मत है...चीन पर भी..मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं और सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं. राजनाथ सिंह क इस सवाल पर सत्तापक्ष  के सभी सदस्य मेज थपथपाने लगे.

ये भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुक्खा की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी...कहा- ‘सजा सबको मिलेगी’

आए दिन सरकार को घेर रही है कांग्रेस

गौरतलब है कि बीजेपी सरकार को कांग्रेस आए दिन चीन के मुद्दे पर आड़े हाथ ले रही है. बीते दिनों राहुल गांधी ने भी कहा था कि मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया. इस दौरान मुझे लोगों ने बताया कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है. राहुल गांधी ने पीएम पर ङभी हमला बोलते हुए बीते दिनों कहा था कि चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी बार-बार झूठ बोल रहे हैं. इसके अलावा चीन की ओर से बीते दिनों एक नक्शा जारी किया था जिसमें अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन के कई क्षेत्र को अपना हिस्सा बताया था. इस नक्शे को लेकर भी राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोला था.

ये भी पढ़ें: WATCH: राहुल गांधी का नया अंदाज, रेलवे स्‍टेशन पर उठाया सामान...बन गए ‘कुली’