menu-icon
India Daily

WATCH: राहुल गांधी का नया अंदाज, रेलवे स्‍टेशन पर उठाया सामान...बन गए 'कुली'

Rahul Gandhi Speaks With Porters: राहुल गांधी का एक और नया अंदाज देखने को मिला है. इस बार राहुल गांधी कुली के रूप में नजर आए.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
WATCH: राहुल गांधी का नया अंदाज, रेलवे स्‍टेशन पर उठाया सामान...बन गए 'कुली'

Congress MP Rahul Gandhi Anand Vihar ISBT: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को आनंद विहार आईएसबीटी (ISBT) और रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया. राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान उनसे उनकी कठिनाइयों के बारे में पूछा और समाधान पर कुलियों की राय भी ली. इससे पहले राहुल ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों से भी मिल चुके हैं.

कुलिया ने जताई थी मिलने की इच्छा

कुलियों ने पिछले महीने कांग्रेस नेता से मिलने की इच्छा जताई थी. माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद राहुल गांधी ने कुलियों से मिलने का प्लान बनाया. कांग्रेस नेता रेलवे स्टेशन पर सामान उठाते भी नजर आए. लाल रंग की कुली की वर्दी में राहुल रेलवे स्टेशन पर दिखे.

 

'भारत जोड़ो यात्रा जारी है'

कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बताया है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी. भारत जोड़ो यात्रा जारी है..."

 

पहले भी कुलियों से मिले थे राहुल

कांग्रेस नेता ने पहले भी कुलियों से मुलाकात कर चुके हैं. पिछले साल वो उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में जा रहे थे, जब उन्होंने कुलि एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की थी. आए दिन वो आम लोगों से मिलते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक सब्जी विक्रेता और उनकी पत्नी को अपने घर बुलाया था. उनके साथ लंच किया था और बातचीत की थी.

यह भी पढ़ें: NIA के रडार पर आया खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा कौन है? जानें तरनतारन से भागकर कैसे बना आतंकी