Bihar minister Tej Pratap Yadav on Ram Mandir event jibe at BJP RSS: बिहार के दो मंत्रियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन समारोह को लेकर भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा है. दोनों मंत्रियों ने मंदिर के उद्घाटन समारोह की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है. साथ ही मंदिर निर्माण और भव्य उद्घाटन समारोह को फिजूलखर्ची बताया है. बता दें कि इन मंत्रियों में लालू यादव के बड़े लाल यानी तेज प्रताप यादव और बिहार के मंत्री सुरेंद्र राम शामिल हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह की तारीख (22 जनवरी, 2024) को लेकर सवाल उठाया. रविवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता को लेकर होने वाले खर्च को फिजूलखर्ची बताया.
#BreakingNews | अयोध्या जाने पर तेज प्रताप यादव का बयान, कहा- '22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे श्रीराम'#AyodhyaSriRamTemple #RamMandirPranPratishtha #TejPratapYadav #ShreeRam #IndiaDailyLive @iamsachindubey @Tarannum_Jhn pic.twitter.com/3RFFY6b5FE
— India Daily Live (@IndiaDLive) January 15, 2024
तेज प्रताप यादव ने कहा कि भगवान राम ने उन्हें सपने में बताया था कि उनका 22 जनवरी, 2024 को वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा और उसे शैतान करार दिया. तेज प्रताप ने कहा कि आरएसएस अपने लाभ के लिए देश को तोड़ना चाहता है.
तेज प्रताप के अलावा बिहार के मंत्री सुरेंद्र राम ने भी भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए राम मंदिर मुद्दे का फायदा उठाने का आरोप लगाया. सुरेंद्र राम ने कहा कि देश के युवाओं को नौकरियों की जरूरत है, न कि अक्षत की, जो पूरे देश में बांटे जा रहे हैं. बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने उद्घाटन के पीछे के समय और मंशा पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि भाजपा मंदिर अभिषेक के आसपास बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाकर अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास कर रही है. बिहार के मंत्री सुरेंद्र राम ने देश की जनता को डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट की याद दिलाते हुए दावा किया कि भाजपा का लक्ष्य राम मंदिर मुद्दे का फायदा उठाकर राजनीतिक लाभ हासिल करना है.
बिहार के दोनों मंत्रियों के दावे और आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार किया. भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि शायद सुरेंद्र राम भूल गए कि ये राजद (RJD) है जो अशांति की साजिश रचता है. उन्होंने दावा किया कि ये सब लालू यादव के निर्देश पर हो रहा है. राम मंदिर उद्घाटन को बदनाम करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि बिहार के दोनों मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के सदस्य हैं.