Assam Rifles: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. हमले में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 जवान घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने RIMS अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. घटना शाम करीब 5.50 बजे हुई जब असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक 407 टाटा वाहन इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला नाम्बोल थाना क्षेत्र के नाम्बोल सबल लेईकाई के पास हुआ.
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि काफिले पर अचानक भारी गोलीबारी हुई, जिसके कारण जवानों को छिपना पड़ा और जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी. असम राइफल्स के एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं.
सर्च ऑपरेश चालू
अतिरिक्त बल की टीमें इलाके की जांच कर रही हैं और अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है. यह हमला मणिपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ है, जहाँ पिछले साल से कई जिलों में लगातार हो रही हिंसा और अशांति के कारण सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है.
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य के लिए एक "क्रूर आघात" बताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "नाम्बोल सबल लेईकाई में हमारे बहादुर 33 असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर किए गए हमले की खबर सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूँ. दो जवानों की शहादत और कई अन्य का घायल होना हम सभी के लिए एक क्रूर आघात है.
सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उनका साहस और बलिदान सदैव हमारे दिलों में रहेगा. इस जघन्य कृत्य के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.