menu-icon
India Daily

'विष्णु भगवान के थूक से हुई आंवले की उत्पत्ति'?, तेज प्रताप यादव के बयान से मचा कोहराम

Tej Pratap Yadav: मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि "जो लोग धार्मिक हैं, वेद पुराण का अध्ययन करते हैं, उन्हें पता है कि विष्णु भगवान के 'थूक' से आंवले की उत्पत्ति हुई है"

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'विष्णु भगवान के थूक से हुई आंवले की उत्पत्ति'?, तेज प्रताप यादव के बयान से मचा कोहराम

नई दिल्ली: अपने निराले और अनोखे अंदाज मे लिए मशहूर तेजप्रताप यादव ने आंवले पर ज्ञान देते-देते ऐसा बयान दे दिया. जो सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल मंत्री तेज प्रताप यादव पटना के एक कार्यक्रम मे मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को यह बताया कि आंवले की उत्पति कैसे हुई और इसके क्या-क्या फायदे हैं. उन्होंने वहां मौजूद श्रोताओं से पूछा कि आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई? वहां मौजूद जनता की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि "जो लोग धार्मिक हैं, वेद पुराण का अध्ययन करते हैं, उन्हें पता है कि विष्णु भगवान के 'थूक' से आंवले की उत्पत्ति हुई है"

तेज प्रताप यादव ने आंवले के गिनाये फायदे

मजे की बात यह है कि जब बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव यह बयान दे रहे थे तो वहां मौजूद दर्शक भी हक्का-बक्का रह गए. दरअसल यह घटना संजय गांधी जैविक उद्यान में विश्व डॉल्फिन दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का है. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने आंवले के गुण का भी बखान किया और इसके सेवन के फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि आंवले के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है और बाल हमेशा काले रहते हैं. सुबह-सुबह जो लोग आंवले के चूर्ण या कच्चे आंवले का सेवन करते हैं उन्हें कोई बीमारी नहीं होती है. इसके साथ ही मंत्री तेजप्रताप यादव ने लोगों को अपने घर में फूल के पौधे और पेड़ लगाने की अपील करते नजर आए.

चर्चाओं में तेज प्रताप यादव

लालू यादव के लाल तेज प्रताप यादव का अपना एक अलग अंदाज रहा हैं. वो कभी विधानसभा साइकिल चलाकर जाते है तो कभी बांसुरी बजाते हुए सोशल मीडिया पर छा जाते है. ऐसे में उन्होंने आंवला पर ज्ञान देकर चर्चाओं में बने हुए है.

यह भी पढ़ें: Noida: पुलिस के इन महिला कांस्टेबल के कंधे पर है गायब हुए मोबाइल को खोजने की जिम्मेदारी, मोबाइल खोजने में है एक्सपर्ट