menu-icon
India Daily

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद शांत रहा राज कुशवाह, परिवार को सहारा देने का किया नाटक

राज कुशवाह ने ऐसा व्यवहार किया जैसे वह परिवार के लिए ताकत का स्तंभ हो. पिछले सप्ताह वह परिवार से मिलने गए थे और उनका व्यवहार सामान्य था. सोनम के पिता ने बताया कि वह आया और सभी से बातचीत की. हमें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इसमें शामिल हो सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Raja Raghuvanshi
Courtesy: Social Media

राज कुशवाह  पर मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है. सोनम रघुवंशी के साथ कथित संबंध के कारण शांत और संयमित रहा और दोनों शोक संतप्त परिवारों का समर्थन करने का दिखावा किया. वायरल वीडियो में सोनम के भाई के कर्मचारी कुशवाह को उसके पिता देवी सिंह को सांत्वना देते हुए देखा गया जब वे अपने दामाद के लिए शोक मना रहे थे. 

राज कुशवाह, जिसका कथित तौर पर सोनम रघुवंशी के साथ संबंध है उसका एक भरोसेमंद कर्मचारी था. जब सोनम का भाई अपनी बहन और बहनोई की तलाश में मेघालय गया था तो उसने राज कुशवाह को कारोबार का जिम्मा सौंप दिया. राजा के बड़े भाई विपिन जो सोनम के भाई गोविंद के साथ मेघालय गए थे ने बताया कि उन्होंने गोविंद को बार-बार राज से फोन पर बात करते सुना था.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके हवाले से कहा, गोविंद लगातार कहते रहे मैंने सब कुछ आप पर छोड़ दिया है कृपया जब तक मैं शिलांग में हूं तब तक करोबार को संभालो. उन्होंने कहा कि गोविंद (सोनम के भाई) को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका सबसे भरोसेमंद कर्मचारी इस सनसनीखेज अपराध में कथित रूप से शामिल है.

परिवार के साथ मिलता रहा राज कुशवाह

राज कुशवाह ने ऐसा व्यवहार किया जैसे वह परिवार के लिए ताकत का स्तंभ हो. पिछले सप्ताह वह परिवार से मिलने गए थे और उनका व्यवहार सामान्य था. सोनम के पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वह आया और सभी से बातचीत की. हमें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इसमें शामिल हो सकता है.

पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को किराये पर लिया था. हालांकि, राज कुशवाह की मां का दावा है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसका सोनम रघुवंशी के साथ कोई संबंध नहीं था. उन्होंने एएनआई से कहा, मेरा बेटा कभी किसी की हत्या नहीं कर सकता. वह सिर्फ 20 साल का है. मैंने तीन दिनों से पानी नहीं पिया है. वह सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था. सोनम भी उसी फैक्ट्री में काम करती थी. अगर तुम साथ काम करोगे तो बात नहीं करोगे? मेरे बेटे को इस मामले में फंसाया गया है. मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान मेरे बेटे को निर्दोष साबित करें.

विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी की मां की खिंचाई की

मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि सोनम रघुवंशी की मां ने उनके परिवार से जानकारी छिपाई थी और वह राज कुशवाह और उनकी बेटी सोनम के बीच कथित संबंध के बारे में भी जानती थी. विपिन रघुवंशी ने कहा, "हमें यकीन है कि इस मामले में 5 से ज़्यादा आरोपी हैं. जब सोनम ने सरेंडर किया तो उसने अपने भाई को फ़ोन करके बताया कि कोई उसे यहाँ छोड़ गया है. वह उन दो लोगों को कैसे नहीं जानती थी? हमें पता चला कि वह बस से यहां आई थी और उसके साथ दो और लोग थे. उसने बस पूरी घटना को अंजाम दिया. वह सरेंडर करने का नाटक कर रही है. हमें पुलिस द्वारा की जा रही जाँच पर पूरा भरोसा है.