menu-icon
India Daily

फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में धमाका, 2 की मौत, 7 छात्र घायल, 80 मीटर दूर तक बिखर गए शव के टुकड़े

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट इलाके में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. 'द सन क्लासेस लाइब्रेरी' नामक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Blast in Farrukhabad coaching centre 1 dead 5 students injured
Courtesy: x

Farrukhabad Coaching Centre Blast: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट इलाके में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. 'द सन क्लासेस लाइब्रेरी' नामक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट से 2 व्यक्तियों मौत हो गई, जबकि 7 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. धमाके की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि मलबा और शव के टुकड़े 80 मीटर दूर तक बिखर गए. आसपास के भवनों की दीवारें हिल गईं और स्थानीय लोग दहशत में सड़कों पर उतर आए. यह घटना सातनपुर मंडी रोड पर स्थित भवन के ग्राउंड फ्लोर पर हुई, जहां छात्र पढ़ाई कर रहे थे. मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गई है.

कोचिंग सेंटर के सेप्टिक टैंक में हुआ था विस्फोट

एसपी आरती सिंह ने बताया, "करीब 3:19 बजे सूचना मिली थी। ये एक कोचिंग सेंटर है जिसके बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक है। टैंक में कंसन्ट्रेटेड मीथेन अधिक होने के वजह से एक ब्लास्ट हुआ। वहां एक स्विच बोर्ड भी मिला। संभवतः उसकी वजह से ब्लास्ट हुआ होगा। घटना में 7 लोग घायल हुए थे जिसमें से 2 की मृत्यु हो गई है। घटना की जांच की जा रही है। CCTV देखे जा रहे हैं..."

विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस, अग्निशमन दल और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से जख्मी छात्र को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. बाकी चार छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि आंतरिक चोटों के कारण खतरा बरकरार है. प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि यह गैस सिलेंडर लीक या कोई अन्य तकनीकी खराबी से हुआ हो सकता है, लेकिन फॉरेंसिक टीम पूर्ण जांच कर रही है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे कई घरों की खिड़कियां टूट गईं.

सीएम योगी का त्वरित निर्देश

इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान ले लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के सख्त निर्देश दिए. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.