Amit Shah Bastar Visit: छत्तीसगढ़ के बस्तर में इस वर्ष का दशहरा महोत्सव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर 2025 को जगदलपुर पहुंचे. यह दौरा केवल सांस्कृतिक महत्व का नहीं बल्कि विकास और सुरक्षा से जुड़े संकल्पों का प्रतीक भी माना जा रहा है. बस्तर दशहरा महोत्सव दुनिया का सबसे लंबा त्योहार है जो लगातार 75 दिनों तक मनाया जाता है और आदिवासी परंपराओं के जीवंत स्वरूप को दर्शाता है.
वहां पर अपने संबोधन में अमित शाह ने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग नक्सलियों से बातचीत की बात करते हैं, लेकिन सरकार का रुख स्पष्ट है. आत्मसमर्पण करने वालों के लिए आकर्षक नीति है, लेकिन हथियार उठाकर बस्तर की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस मुंहतोड़ जवाब देंगे.
#WATCH बस्तर, छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... इस देश की धरती से नक्सलवाद को अलविदा कहने के लिए 31/3/2026 की तारीख तय की गई है।"
"कुछ लोग (नक्सलियों से) बातचीत की बात करते हैं। मैं एक बार फिर स्पष्ट करना चाहता हूं: हमारी दोनों सरकारें, छत्तीसगढ़ सरकार और… pic.twitter.com/luh30vFRA1— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025Also Read
इसके साथ ही शाह ने स्वदेशी को लेकर भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यदि 140 करोड़ भारतीय स्वदेशी का संकल्प अपनाते हैं तो भारत को दुनिया की सर्वोच्च आर्थिक शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में महिलाओं को राहत देने के लिए 395 वस्तुओं पर GST घटाने के निर्णय का भी जिक्र किया.
#WATCH बस्तर, छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अगर 140 करोड़ की आबादी स्वदेशी के संकल्प को आत्मसात करे, तो हमारे भारत को दुनिया की सर्वोच्च आर्थिक व्यवस्था बनते कोई नहीं रोक सकता...प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में देशभर की महिलाओं को 395 चीजों पर GST दरें घटाकर एक… pic.twitter.com/6rox2BVklJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
अमित शाह पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में बस्तर के 'मुरिया दरबार' में शामिल हुए. यह दरबार आदिवासी समुदाय का सदियों पुराना मंच है, जहां सामूहिक निर्णय लिए जाते हैं. शाह रायपुर से बीएसएफ विमान द्वारा जगदलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप और कई जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. बस्तर में अमित शाह का यह दौरा सांस्कृतिक उत्सव के साथ-साथ राजनीतिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से भी ऐतिहासिक साबित हुआ.