menu-icon
India Daily

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए नहीं इस फिल्म के लिए मिलना चाहिए था रानी मुखर्जी को नेशनल अवार्ड, क्या बोलीं एक्ट्रेस की मां?

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपने 30 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल किया. 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. इस उपलब्धि पर उनकी मां कृष्णा मुखर्जी बेहद खुश हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह सम्मान रानी को बहुत पहले मिलना चाहिए था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rani Mukerji National Award
Courtesy: social media

Rani Mukerji National Award: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपने 30 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल किया. 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. इस उपलब्धि पर उनकी मां कृष्णा मुखर्जी बेहद खुश हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह सम्मान रानी को बहुत पहले मिलना चाहिए था, खासकर 2005 की फिल्म 'ब्लैक' में उनके शानदार अभिनय के लिए.

मुंबई में एक दुर्गा पूजा पंडाल में मीडिया और फोटोग्राफर्स से बात करते हुए कृष्णा मुखर्जी ने अपनी भावनाएं शेयर कीं. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि रानी को नेशनल अवॉर्ड मिला, लेकिन यह बहुत देर से मिला. मेरे हिसाब से उन्हें 'ब्लैक' के लिए यह सम्मान मिलना चाहिए था. फिर भी आज मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है.' कृष्णा के साथ दिवंगत सिंगर बप्पी लहरी की पत्नी चित्रानी लहरी भी थीं, जिन्होंने भी रानी की तारीफ की और इस देरी पर हैरानी जताई.

'बहुत पहले मिलना चाहिए था सम्मान'

चित्रानी ने कहा, 'रानी मेरे लिए बेटी जैसी है. हमें बहुत खुशी है, लेकिन यह अवॉर्ड उन्हें बहुत पहले मिलना चाहिए था. 'ब्लैक' में उन्होंने कमाल का काम किया था. समझ नहीं आता कि उस वक्त लोगों ने उनकी प्रतिभा को क्यों नहीं पहचाना. 30 साल बाद यह सम्मान मिला.' 'ब्लैक' में रानी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो देख और सुन नहीं सकती थी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में उनके अभिनय को दुनियाभर में सराहा गया था. रानी की मेहनत और डेडिकेशन ने उन्हें दर्शकों का प्यार दिलाया, लेकिन नेशनल अवॉर्ड उस समय नहीं मिला. अब 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में एक मां की जद्दोजहद को जिंदा करने के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है, जिसे फैंस और परिवार दोनों ने सराहा.

कृष्णा ने यह भी जिक्र किया कि वह शाहरुख खान के पहले नेशनल अवॉर्ड से भी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'शाहरुख को भी इतने साल बाद यह सम्मान मिला, यह देखकर अच्छा लगा.' रानी और शाहरुख की जोड़ी 'कुछ कुछ होता है' और 'चलते चलते' जैसी फिल्मों में हिट रही है. रानी की मां की बातों ने फैंस में चर्चा छेड़ दी है, जो सोशल मीडिया पर 'ब्लैक' के उनके आइकॉनिक रोल की तारीफ कर रहे हैं. रानी का यह अवॉर्ड उनके करियर का मील का पत्थर है, लेकिन उनकी मां की बातों ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. क्या 'ब्लैक' के लिए अवॉर्ड न मिलना वाकई चूक थी? फैंस तो यही मानते हैं कि रानी हर किरदार में बेमिसाल हैं.