Bareilly riots: बरेली में हाल में हुए दंगे के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए उपद्रव के कथित मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बुलडोजर एक्शन के तहत अवैध निर्माणों को ढहाया जा रहा है. नगर निगम, बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) और पुलिस बल मिलकर संयुक्त अभियान चला रहे हैं. शनिवार को शहर के कई हिस्सों में प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया और इसके बाद एक-एक कर विवादित संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू हुई.
शनिवार को सबसे पहले रजा पैलेस पर बुलडोजर चलाया गया. यह इमारत शोएब बेग की बताई जा रही है, जो दिवंगत अतहर हुसैन बेग (पूर्व PCS अधिकारी) के बेटे हैं. मौके पर प्रशासनिक अफसरों ने नोटिस बोर्ड लगाया जिसमें उल्लेख था कि यह संपत्ति अवैध निर्माण के तहत आती है. कार्रवाई के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस, PAC और RAF की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अराजकता को रोका जा सके. अधिकारियों ने साफ कहा कि 'जो लोग कानून की मर्यादा तोड़ेंगे, उन पर बुलडोजर जरूर चलेगा.'
रजा पैलेस के बाद नगर निगम ने सीलानी इलाके में नालों और सीवरेज पर बनी दुकानों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया. कई दुकानों को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया. निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से पेंडिंग थी, लेकिन अब दंगे के बाद सरकार के निर्देश पर तेज की गई है. स्थानीय लोगों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था.
लोकेशन : बरेली,उत्तरप्रदेश
— The Muslim (@TheMuslim786) September 30, 2025
मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी मोहसिन रज़ा की संपति पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण का हवाला देकर बुलडोज़र चला दिया। pic.twitter.com/3jwwmOCS4B
प्रशासन की अगली कार्रवाई डॉक्टर नफीस के ‘रजा वेडिंग हॉल’ पर होने वाली है, जो जखीरा, किला इलाके में स्थित है. नफीस को दंगे के दौरान भड़काऊ बयान देने, लोगों को विरोध के लिए उकसाने और एक पुलिस निरीक्षक का हाथ काटने की धमकी देने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब प्रशासन उनके अवैध हॉल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, हॉल का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि पर बना है.
इस बीच, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि 'बुलडोजर एक्शन किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि अवैधता के खिलाफ है.' बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम के संयुक्त अभियान को मुख्यमंत्री स्तर से भी मॉनिटर किया जा रहा है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जो भी उपद्रव या अवैध गतिविधि में शामिल होगा, उसके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी.