नई दिल्ली: मुंबई में दो दिवसीय इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक खत्म हो गई है. इंडिया गठबंधन खत्म होने के बाद तमाम नेताओं ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बातें रखी.
"एक कारोबारी और पीएम के बीच साठगांठ"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि "जो दल आज मंच पर है, वे देश के 60 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारे बीच अब सीट बटंवारे पर चर्चा होगी. अगर विपक्ष एकजुट है तो बीजेपी का जीतना मुश्किल है. इस देश में एक कारोबारी और पीएम के बीच साठगांठ है. बीजेपी और पीएम मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन उन्हें कम किया जा रहा है और दूर किया जा रहा है. मुंबई में दो दिनों तक चली इस बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं."
"चीन पर पीएम मोदी ने देश से झूठ बोला"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि "मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया. मैं पैंगोंग झील के ठीक सामने गया जहां चीनी हैं. वहां के लोगों ने मुझे बताया कि चीनियों ने भारत की जमीन हड़प ली है. उन्होंने मुझे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में झूठ बोल रहे हैं. लद्दाख का हर एक व्यक्ति ये बात जानता है. केंद्र सरकार ने भारत के लोगों और लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है. हमारे चरवाहों ने खुद हमें बताया कि उन्हें उन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जहां वे जाते थे. लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है. पीएम मोदी G-20 करा रहे हैं. यह भारत की इज्जत का मामला है. अदाणी मामले पर पीएम को जांच करनी चाहिए नहीं कराएंगे तो देश को पता लग जाएगा कि क्यों नहीं करा रहे हैं. बीजेपी भारत के गरीब लोंगों से धन छीनकर कुछ अमीर लोगों को देती है"
विशेष सत्र बुलाए जाने को खड़गे का मोदी सरकार पर हमला
संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "पीएम मोदी ने संसद का स्पेशल सेशन क्यों बुलाया है हमें नहीं पता. जब मणिपुर जल रहा था तो तब केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाया. जब देश में कोरोना में लोग परेशान थे तब सरकार ने विशेष सत्र नहीं बुलाया फिर अब क्या हुआ. सरकार तानाशाही की ओर कदम बढ़ा रही है"
यह भी पढ़ें: 'इसरो वैज्ञानिकों PM मोदी को सूरज तक पहुंचाओ, इनका भी....', लालू यादव ने निशाना साधते हुए कसा तंज