नई दिल्ली: मुंबई में दो दिवसीय इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक खत्म हो गई है. INDIA गठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद तमाम नेताओं ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने मौजूदा केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है.
लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला
वहीं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब हम एक नहीं थे तो देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और पीएम मोदी को लाभ मिल गया. देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी, महंगाई बढ़ रही है. हमने हमेशा कहा था 'भाजपा हटाओ देश बचाओ', जो अब सच साबित हो रहा है.
"लालू यादव ने अपने साथ धोखे का किया जिक्र"
आरजेडी चीफ लालू यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि "पीएम मोदी झूठ बोल के चुनाव जीते. उन्होंने चुनाव से पहले कहा कि हमारा और बाकी नेताओं का स्विस बैंक में पैसा जमा है. उसे लाएंगे और सबको 15 लाख रुपये देंगे. इसके लिए सबका खाता भी खुलवाया गया था. हमने भी अपना, पत्नी का, बच्चों का खाता खुलवाया था कि हमें भी पैसा मिले,लेकिन हमारे साथ धोखा हो गया. हमारा पति-पत्नी और बच्चा को मिलाकर 11 लोग हो जाते तो 15 लाख के हिसाब से हमारा कितना पैसा होता हिसाब लगा लीजिए, लेकिन कुछ नहीं मिला. सारे देश के लोग खाता खुला लिए लेकिन मिला क्या. आप सबको पता होगा. हो सकता है भाई पैसा मिल जाए सब इन्हीं लोगों का पैसा था"
"पीएम मोदी को जमीन पर नहीं ऊपर सूरज तक पहुंचाओ"
चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को लेकर लालू यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "वैज्ञानिकों का अभी काफी जय-जयकार होना चाहिए. हमारे वैज्ञानिकों ने देश का नाम ऊंचा कर दिया है. हम वैज्ञानिकों से कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी को जमीन पर नहीं रहना चाहिए. इन्हें भी ऊपर सूरज तक पहुंचाओ. इनका भी नाम हो जाएगा. अमेरिका में राहुल गांधी घूमते रहते हैं. दशहरा बाद हम सभी जनता के बीच नीकलने वाले है.
"ईडी सीबीआई में इन्होंने सारे नेताओं को फंसाया"
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि "ईडी सीबीआई में इन्होंने सारे नेताओं को फंसाया. कोई ऐसा नेता नहीं जिसके पास ईडी सीबीआई नहीं पहुंची हो. हमने संकल्प लिया है कि हम मोदी जी को हटा कर ही दम लेंगे. मैं मोदी जी से पहले से ही लड़ता आया हूं. मैने मोदी की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया था. हम लोग किसी से डरने वाले नहीं है. अब सीटों का बंटवारा शुरू होगा. अपना कुछ नुकसान कर भी INDIA गठबंधन को जिताएंगे"
CM केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला जुबानी हमला
INDIA गठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "इंडिया गठबंधन केवल कुछ नेताओं का नहीं है बल्कि देश के 140 करोड़ों लोगों का गठबंधन है. मोदी सरकार आजाद भारत की अब तक की देश की सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है.यह सरकार सिर्फ एक आदमी को बचाने में जुटी है.देश में इतनी अहंकारी सरकार कभी नहीं हुई. हम पद के लिए नहीं बल्कि भारत को बचाने आगे आए हैं. इंडिया गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनेगा. इसलिए बहुत बड़ी-बड़ी ताकतें इसे तोड़ने की साजिश रच रही हैं. हमारे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही हैं. हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है. हम सभी एकजुट हैं"
यह भी पढ़ें: 2 अक्टूबर को राजघाट पर विपक्षी नेताओं का होगा जमावड़ा, नीतीश और खड़गे ने PM मोदी पर बोला जुबानी हमला