menu-icon
India Daily

पानी या दूध नहीं..., पेशाब से अपनी आंखें धोती है ये महिला, Video देख लोग हुए हैरान-परेशान

पुणे की एक महिला ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर लोग हैरान और परेशान हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नुपुर पिट्टी, जो खुद को मेडिसिन-फ्री लाइफ कोच बताती हैं उन्होंने अपनी आंखों को पेशाब से धोते हुए दिखती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Woman Washing Eyes With Urine
Courtesy: X

Woman Washing Eyes With Urine: पुणे की एक महिला ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर लोग हैरान और परेशान हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नुपुर पिट्टी, जो खुद को मेडिसिन-फ्री लाइफ कोच बताती हैं उन्होंने अपनी आंखों को पेशाब से धोते हुए दिखती हैं.

वीडियो में नुपुर पिट्टी दावा करती हैं कि वह अपनी ताजे सुबह के मूत्र का इस्तेमाल अपनी आंखों की सफाई के लिए करती हैं. उनका कहना है कि यह उनकी नेचुरोपैथी का हिस्सा है, जो आंखों की जलन, सूखापन और लालिमा को ठीक करने में मदद करता है. यह वीडियो मंगलवार को अपलोड किया गया और एक दिन में ही इसने इंस्टाग्राम पर 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल किए. जहां इसे कई लोग पसंद कर रहे थे, वहीं सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ तीव्र प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं. 

यह वीडियो डॉक्टरों और सामान्य इंटरनेट यूजर्स की नजरों में आया, जिनमें से कई ने इस प्रैक्टिस की कड़ी निंदा की. डॉ. साइरियक एबी फिलिप्स, जो एक प्रतिष्ठित हेपेटोलॉजिस्ट और सोशल मीडिया पर 'TheLiverDoc' के नाम से मशहूर हैं उन्होंने इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया और लिखा, 'कृपया अपना पेशाब अपनी आंखों में न डालें. पेशाब सैनेटरी नहीं होता.' उन्होंने इसे डरावना भी कहा.

डॉ. फिलिप्स ने नुपुर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी जहां उन्होंने कहा, 'तुम्हें मदद की जरूरत है. यह सामान्य नहीं है. अगर तुम सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए यह सब कर रही हो, तो यह तरीका सही नहीं है. मदद लो.' दूसरे ने कहा, 'पेशाब एक वेस्ट मटेरियल है, जिसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं  और तुम उसे अपनी आंखों में डालने का सोच रही हो?'