menu-icon
India Daily

Diljit Dosanjh Film Sardar Ji 3: पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म 'सरदार जी 3', फैंस ने बताया 'शर्मनाक'

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून 2025 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने भारत में विवाद खड़ा कर दिया है. दिलजीत ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए बताया था कि यह फिल्म केवल विदेशों में रिलीज होगी, लेकिन पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Diljit Dosanjh Film Sardar Ji 3
Courtesy: social media

Diljit Dosanjh Film Sardar Ji 3: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून 2025 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने भारत में विवाद खड़ा कर दिया है. दिलजीत ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए बताया था कि यह फिल्म केवल विदेशों में रिलीज होगी, लेकिन पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया था. नीरु बाजवा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं.

पाकिस्तान में रिलीज होगी 'सरदार जी 3'

'सरदार जी 3' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत और हनिया भूत शिकारी के किरदार में नजर आएंगे, जो यूके के एक प्रेतवाधित हवेली से आत्मा को बाहर निकालने का काम करते हैं. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और रोमांच का मिश्रण है. हालांकि हानिया आमिर के साथ-साथ अन्य पाकिस्तानी कलाकारों जैसे नासिर चिन्योती, डैनियल खावर और सलीम अलबेला की कास्टिंग ने भारत में बवाल मचा दिया है. अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, जिसके चलते भारतीय फिल्म संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर पाबंदी की मांग की है.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फिल्म को भारत में रिलीज न करने की मांग की और दिलजीत के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी. दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी, जब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य थी. उन्होंने कहा कि निर्माताओं का भारी निवेश लगा है, इसलिए फिल्म को विदेशों में रिलीज करने का फैसला लिया गया. भारत में ट्रेलर को यूट्यूब पर जियो-ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन टीजर और गाने उपलब्ध हैं.

फैंस ने बताया 'शर्मनाक'

पाकिस्तान में सिनेमाघरों ने फिल्म के लिए उत्साह दिखाया है और सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहे हैं. भारत में कुछ प्रशंसकों ने इसे 'शर्मनाक' बताया, जबकि कुछ का मानना है कि कला की कोई सीमा नहीं होती. यह फिल्म सरदार जी फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है और इसे अमर हुंदल ने डायरेक्ट किया है.