Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति का जज्बा दिखाया. प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनुपम खेर, मृणाल ठाकुर, विक्रांत मैसी और बाकी सितारों ने अपने संदेशों से आजादी के इस पर्व को और खास बना दिया.
देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड स्टार्स
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर तिरंगे का एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!' वहीं अक्षय कुमार ने समुद्र तट पर सफाई करने वाले कर्मचारियों के साथ समय बिताते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जब हम अपनी जमीन की देखभाल करते हैं, तब आजादी और चमकती है. समुद्र तट पर वॉलीबॉल खेलते हुए इन असली नायकों से मिला, जो हमारे समुद्र तटों को साफ रखते हैं. #IndependenceDay #EverydayHeroes.' अक्षय ने एक और पोस्ट में लिखा, 'यहां वह आजादी है जो हमें परिभाषित करती है और गर्व जो हमें जोड़ता है. जय हिंद.'
कंगना रनौत ने तिरंगा लहराते हुए एक वीडियो शेयर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण और 'हर घर तिरंगा' अभियान का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!' ऋतिक रोशन ने अपने संदेश में लिखा, 'आज हम उस ताकत, आजादी और साहस का जश्न मनाते हैं जो हम सभी में है. सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!'
अनुपम खेर ने वीडियो संदेश में कहा, 'विश्व भर के भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में तरक्की करें, जय हिंद!'
मृणाल ठाकुर और विक्रांत मैसी ने भी अपने पोस्ट में देशभक्ति का जज्बा दिखाया. विक्रांत ने लिखा, 'मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'