Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में रोड शो किया. करीब 4 किलोमीटर लंबे रोड शो में पीएम मोदी जयपुर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए रथ में निकले. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक झलक पाने के लिए जयपुर को लोग बेताब नजर आए. फूलों की बारिश के बीच पीएम मोदी रोड शो में लगातार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे.
रोड शो को लेकर पिंक सिटी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस रोड शो की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पूरा परकोटा भगवामय नजर आया. शाम को करीब 6 बजे शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो करीब घंटे से भी ज्यादा समय तक चला. पीएम मोदी का रोड शो सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू हुआ. उसके बाद बापू बाजार, नेहरू बाजार और किशनपोल बाजार से होता हुआ छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और फिर बड़ी चौपड़ पहुंचा. वहां से रोड शो जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Jaipur ahead of Rajasthan Assembly Elections, scheduled to take place on 25th November. pic.twitter.com/asCDo7yCT4
— ANI (@ANI) November 21, 2023
पीएम मोदी के साथ रथ पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहे. रोड शो पर लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा की. पीएम मोदी ने भी किसी को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया. पीएम मोदी के रथ के पीछे कई बीजेपी नेता पैदल चल रहे थे. इस रोड को भव्य बनाने में जहां बीजेपी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी वहीं भारी भीड़ ने वहां पहुंचकर पीएम मोदी के इस रोड शो को ऐतिहासिक बना दिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: करौली में PM का तंज, बोले ‘3 दिसंबर जादूगर ही छूमंतर, 3 दिसंबर कांग्रेस ही छूमंतर’
पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें