menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में लोग गर्मी से बेहाल तो वहीं देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का वेदर अपडेट

आज मौसम विभाग ने यूपी के 10 और बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड और झारखंड में भी तेज बारिश की संभावना है. दिल्ली में गर्मी और उमस बढ़ेगी जबकि हिमाचल और मध्य प्रदेश में राहत मिलेगी. पंजाब में बाढ़ से जूझ रहे गांवों को अगले दिनों में धूप से राहत की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
India weather
Courtesy: Social Media

Weather Update: देशभर में मानसून की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती दिख रही है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी इसका असर बरकरार है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में तापमान बढ़ने से एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.

दिल्ली में अनुमान है कि दिन में तापमान बढ़ेगा और रात में हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी. अगले तीन से चार दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच में भारी बारिश की चेतावनी दी है. लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गई है.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह 

बिहार में भी 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इनमें पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, बांका और भागलपुर शामिल हैं. यहां बिजली गिरने और वज्रपात की आशंका भी जताई गई है. उत्तराखंड के कई जिलों में आज तेज बारिश का अनुमान है. पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश हो सकती है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम की स्थिति

हिमाचल प्रदेश में किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. बीते चार महीनों में राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. झारखंड में रांची, पलामू, जमशेदपुर, बोकारो और गुमला में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों को अब राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 12 सितंबर से अगले पांच दिन तक धूप निकलेगी. हालांकि, यहां 1400 गांव जलमग्न हैं और अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर भारत और पूर्वी राज्यों में स्थिति

मध्य प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. पिछले दिनों में यहां जमकर बारिश हुई थी लेकिन अब लोगों को राहत मिलेगी. उत्तर भारत और पूर्वी राज्यों में बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है जबकि दिल्ली और मध्य भारत में तापमान बढ़ने से गर्मी की परेशानी रहेगी.

Topics