menu-icon
India Daily

Rajasthan Election: करौली में PM का तंज, बोले '3 दिसंबर जादूगर ही छूमंतर, 3 दिसंबर कांग्रेस ही छूमंतर'

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने करौली में कांग्रेस पर जमकर सियासी वार किए. उन्होंने जनलभा में दंगों का भी जिक्र किया.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Rajasthan Election: करौली में PM का तंज, बोले '3 दिसंबर जादूगर ही छूमंतर, 3 दिसंबर कांग्रेस ही छूमंतर'

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के करौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि करौली और धौलपुर जादूगर को साफ-साफ संदेशा दे रहा है. तीन दिसंबर जादूगर ही छूमंतर. तीन दिसंबर कांग्रेस ही छूमंतर. पीएम मोदी ने कहा कि करौली के लोगों को, राजस्थान के लोगों को कांग्रेस के पंजे सावधान करने के लिए आया हूं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

करौली में पीएम मोदी ने कहा, ''वैसे कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने खुद सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार किया था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव तक जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है. ये बात उन्होंने तब कही थी जब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही राज था और कोई नहीं था. तब उन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, 15 पैसा पहुंचता है. मतलब 85 पैसा गायब हो जाता है, मैं पूछना चाहता हूं कि वो कौन सा पंजा था जो रुपये के 15 पैसे कर देता था.''

 

राजस्थान में हुए दंगे

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में कानून का राज हो ये राज्य की पहली जिम्मेदारी होती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी है तब से राजस्थान में हर तीज-त्योहार के दौरान दंगे होते रहे हैं. एक तरह से हर वर्ष राजस्थान में कोई ना कोई बड़ा दंगा जरूर हुआ है. मैं छोटे दंगों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं बड़े दंगों की बात करता हूं, जिसने देश को चौंका दिया. अक्टूबर 2019 में टोंक में बड़ा दंगा, 2020 में डूंगरपुर में बड़ा दंगा, 2021 में झालावाड़ और बारां में दो बड़े दंगे और 2022 में फिर कांग्रेस ने जोधपुर और करौली को दंगों की आग में झोंक दिया.

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

करौली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछ्ले वर्ष नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान करौली में जो हुआ, आप उसे भूल सकते हैं क्या?... यहां पत्थरबाजी में कितने ही लोग लहूलुहान हो गए, कितनों का व्यापार-कारोबार चौपट हो गया...ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं, क्योंकि दंगों के आरोपी मुख्यमंत्री के आवास पर दावत करते हैं, जो अपराधियों को दावत देती है, क्या वो कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है?"

 

'विकास के लिए शांति और सुरक्षा है जरूरी'

पीएम ने कहा कि आपके पास बंगला, गाड़ी, खेत-खलिहान और सभी सुख-सुविधाएं हों जीवन में कोई कमी ना हो, इसके बाद भी आपका जवान बेटा-बेटी शाम घर ना लौटे और उसकी डेडबॉडी आ जाए तो ये सुख-सुविधाएं किस काम की. अगर आपको रक्षा नहीं मिलती है, अगर आपका जीवन सुरक्षित नहीं है, बेटा बाहर जाए तो शाम को घर लौटेगा कि नहीं लौटेगा इसका मां-बाप को तनाव हो तो रुपयों का क्या करोगे दोस्तों. इसलिए शांति और सुरक्षा राजस्थान में विकास के लिए बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: राहुल गांधी ने चुनावी रैली में किया जेब कतरों का जिक्र, फिर बीजेपी पर किया वार...कही ये बात

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें