menu-icon
India Daily

चार्ली किर्क की हत्या मामले में FBI ने संदिग्ध की तस्वीर की जारी, हाई-पावर्ड राइफल बरामद

Charlie Kirk murder case: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की स्नाइपर हमले में हत्या कर दी गई. हमलावर घटना के बाद भाग निकला, लेकिन एफबीआई को उसका हाई-पावर्ड राइफल मिला है. जांच एजेंसी ने संदिग्ध की तस्वीरें जारी कर लोगों से मदद मांगी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Person Of Interest' In Charlie Kirk Killing
Courtesy: web

Charlie Kirk murder case: अमेरिका में बुधवार को हुए एक चौंकाने वाले हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 31 वर्षीय कंजरवेटिव नेता और ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क को एक स्नाइपर ने निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद एफबीआई ने मौके से कई अहम सुराग बरामद किए हैं और संदिग्ध की पहचान में जुट गई है. इस हत्या ने राजनीतिक हलकों से लेकर आम नागरिकों तक गहरी चिंता और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है.

एफबीआई ने बताया कि स्नाइपर हमले के तुरंत बाद आरोपी छत से कूदकर भाग निकला. जांच में शामिल अधिकारियों ने संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें वह काली फुल स्लीव शर्ट, टोपी और धूप का चश्मा पहने नजर आ रहा है. एफबीआई ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत साझा करें.

घटनास्थल से मिले अहम सुराग

एफबीआई के विशेष एजेंट रॉबर्ट बोहल्स ने बताया कि घटना स्थल के पास जंगल जैसे इलाके से हाई-पावर्ड राइफल बरामद हुई है. इसके अलावा वहां से जूतों के निशान और हाथ के हिस्से का इम्प्रेशन भी मिला है, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. एजेंट बोहल्स ने यह भी कहा कि यह हमला पूरी तरह 'टारगेटेड' था और इसकी योजना पहले से बनाई गई थी.

परिवार और समाज में सदमा

यूटाह डीपीएस कमिश्नर ब्यू मेसन ने बताया कि संदिग्ध की उम्र कॉलेज जाने वालों जैसी प्रतीत होती है और पुलिस को उसके कई फुटेज मिले हैं. उन्होंने किर्क की पत्नी एरिका से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी. मेसन ने कहा 'यह घटना यूटाह की पहचान नहीं है. यहां ऐसा नहीं होता. परिवार जिस दर्द से गुजर रहा है, उसकी कल्पना भी मुश्किल है.'

राष्ट्रीय स्तर पर गुस्सा और शोक

चार्ली किर्क की हत्या के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर आम नागरिकों तक गुस्से की लहर है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक, दोनों दलों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा शोक जताते हुए राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का आदेश दिया और शोक संदेश जारी किया. किर्क की हत्या उस समय हुई जब वे सार्वजनिक कार्यक्रम में बंदूक हिंसा और सामूहिक गोलीबारी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सवालों के जवाब दे रहे थे.