menu-icon
India Daily

सीपी राधाकृष्णन बनेंगे उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन में कल होगा शपथ ग्रहण

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद की शपथ दिलाएँगी. जहां महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल राधाकृष्णन सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अगले उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Vice President of India CP Radhakrishnan
Courtesy: x@CPRGuv

उपराष्ट्रपति-निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार (12 सितंबर) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शपथ दिलाए जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार, 67 वर्षीय राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. यह समारोह उनके उपराष्ट्रपति के रूप में नए कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया. यह चुनाव तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद आवश्यक हो गया था. राधाकृष्णन की जीत ने उनकी राजनीतिक क्षमता और लोकप्रियता को रेखांकित किया है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा 

उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के बाद, राधाकृष्णन ने गुरुवार (11 सितंबर) को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल के अतिरिक्त कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है.

 राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को शपथ लेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे और उसके बाद बनारस जाएंगे. जहां उनकी मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय शिखर वार्ता होनी है. इसी को ध्यान में रखते हुए शपथ ग्रहण की तारीख शुक्रवार तय की गई है.