menu-icon
India Daily

'गुंडागर्दी और तानाशाही,' फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर में संजय सिंह से मिलने से रोका गया, केजरीवाल का केंद्र पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की है कि फारूक अब्दुल्ला को आप सांसद संजय सिंह से मिलने से कथित तौर पर रोका गया, जो आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में श्रीनगर में थे. सिंह और अन्य आप नेताओं को मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर जाने से रोक दिया गया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Former Delhi CM Arvind Kejriwal
Courtesy: x@ArvindKejriwal

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के उस कदम की कड़ी निंदा की है, जिसमें आप सांसद संजय सिंह को श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया. यह कार्रवाई आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में संजय सिंह के प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना के बाद हुई. केजरीवाल ने इसे "गुंडागर्दी और तानाशाही" करार दिया. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "पूर्व मुख्यमंत्री, जो वर्तमान मुख्यमंत्री के पिता हैं, को अपने ही राज्य में संजय सिंह से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही? यह सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी संजय सिंह को प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोकने की निंदा की. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल गलत है. लोकतंत्र में, विरोध करना भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है. दुखद बात यह है कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है, और उपराज्यपाल के पास सारी शक्तियाँ हैं. वह इसका उपयोग गलत उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं. क्या संजय सिंह को बोलने से रोकना जरूरी था? यह तानाशाही शासन नहीं है. यहाँ संविधान है." अब्दुल्ला ने संजय सिंह से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें सरकारी अतिथि गृह में प्रवेश करने से रोक दिया.

 संजय सिंह ने जताया रोष 

आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए इस कार्रवाई को "तानाशाही का चरम" बताया. उन्होंने लिखा, "लोकतंत्र में अधिकारों के लिए आवाज उठाना और विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. आज श्रीनगर में मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी अतिथि गृह को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. मुझे इमरान हुसैन और साथियों के साथ अतिथि गृह से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही." संजय सिंह ने बताया कि वह मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में श्रीनगर में थे.

मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का क्या है मामला!

आप विधायक मेहराज मलिक, जो डोडा निर्वाचन क्षेत्र से हैं, को सोमवार को जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट, 1978 के तहत गिरफ्तार किया गया. उन पर सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों का आरोप है. इस गिरफ्तारी ने आप नेताओं में आक्रोश पैदा किया है, जिसके चलते संजय सिंह श्रीनगर पहुँचे थे.