share--v1

अनुच्छेद 370 को लेकर मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, बोले- कब्र की शांति और गुलाम की चुप्पी...

P Chidambaram On Article 370: कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी चिदंबरम ने अनुच्छेद 370 को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने कहा है कि सरकार ने स्वतंत्रता का दमन किया है.

auth-image
Gyanendra Tiwari

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए चार साल हो गए. इसी को लेकर बीते कल पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया और उनके पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भारत की स्वतंत्रता को दमन करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-  ज्ञानवापी परिसर के सर्वे में हिंदू पक्ष ने मूर्ति मिलने का किया दावा, जानिए ASI की टीम को अब तक क्या-क्या मिला?

पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा - "सरकार और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद राज्य (और केंद्र शासित प्रदेश) में आई "शांति" का जश्न मना रहे हैं."

आगे उन्होंने लिखा- यहां पर मैं राष्ट्रपति कैनेडी को कोट करना चाहूंगा. उन्होंने "कब्र की शांति और गुलाम की चुप्पी" के खिलाफ चेतावनी दी थी. पी चिदंबरम ने कहा कि भारत में लोगों की आजादी का दमन किया जा रहा है. सबसे ज्यादा दमन जम्मू-कश्मीर का किया गया है.

जब है शांति तो क्यों किया नजरबदं?
कांग्रेस सांसद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार का कहना है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति आई है, जब इतनी ही शांति है तो सरकार ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को घर में नजरबंद क्यों किया? पीडीपी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर उनके कार्यालय को सील क्यों कर दिया गया?

बताते चलें कि शनिवार (5 अगस्त) को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी ने श्रीनगर में बैठक की थी. वहीं, पीडीपी के नेता राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करना चाह रहे थे, जिसकी इजाजत प्रशासन ने नहीं दी थी. 

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीती शाम ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा "पुलिस पीडीपी के नेताओं को हिरासत में क्यों ले रही है. पीडीपी जम्मू-कश्मीर के अधिकारों और सम्मान के लिए प्रयास करना जारी रखेगी."

दूसरी ओर अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें- इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में फिर बवाल, प्रदर्शन कर रहे PTI समर्थक गिरफ्तार