menu-icon
India Daily

जमीन पर पटका, थप्पड़ मारे, काटा..., डे केयर में 15 महीने की बच्ची को बेरहमी से पीटा; CCTV फुटेज वायरल

नोएडा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां  डे केयर में एक आया ने 15 महीने की बच्ची को थप्पड़ मारे, काटा, जमीन पर पटक दिया और प्लास्टिक के बल्ले से पीटा. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Noida Day Care Video
Courtesy: X

Noida Case: नोएडा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां  डे केयर में एक आया ने 15 महीने की बच्ची को थप्पड़ मारे, काटा, जमीन पर पटक दिया और प्लास्टिक के बल्ले से पीटा. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 अगस्त को हुई जब बच्ची की मां उसे डे केयर से घर लाई और उसे बेसुध रोते हुए पाया. बच्ची के कपड़े बदलते समय, मां ने उसकी दोनों जांघों पर गोलाकार निशान देखे. इसके बाद, वह बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई, जिसने बताया कि ये निशान इंसानों के काटने जैसे थे.

आरोपी ने पुलिस को दी सफाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उसने कहा कि वह बच्ची से प्यार करती है और प्यार की वजह से ही उसने ये सब किया. इसके बाद माता-पिता ने डे केयर के सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें आया द्वारा बच्ची पर हमला करते हुए दिखाया गया था. वीडियो में आया रोती हुई बच्ची को गोद में लिए हुए पहले उसे शांत करने की कोशिश करती दिख रही है. हालांकि, जब बच्चियां रोना बंद नहीं कर रही थीं, तो आया का धैर्य जवाब दे गया और उसने उसे जमीन पर गिरा दिया और कई थप्पड़ मारे.

माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची के रोने के बावजूद, डे केयर सेंटर के संचालक ने उसे दिलासा देने या उसकी रक्षा करने का कोई प्रयास नहीं किया. इसके बजाय, उनका दावा है कि नौकरानी और डे केयर संचालक, दोनों ने ही गाली-गलौज की और विरोध करने पर धमकियां दीं.

नौकरानी को किया अरेस्ट

माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, सेक्टर-142 पुलिस ने मामला दर्ज किया, बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी नौकरानी को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है.  पुलिस अब डे केयर सेंटर में नाबालिग के रोजगार की जांच कर रही है. डे केयर सेंटर के लाइसेंस की भी जांच चल रही है.