menu-icon
India Daily
share--v1

Nuh Violence: कांग्रेस MLA मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

auth-image
Manish Pandey
Nuh Violence: कांग्रेस MLA मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

Nuh Violence Case: नूंह हिंसा (Nuh Violence) मामले हरियाणा पुलिस की एसआईटी (SIT) ने कांग्रेस विधायक मामन खान (Maman Khan) को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद मामन खान (Maman Khan) कोर्ट में पेश किया जाएगा. कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी को लेकर कानून व्यवस्था बनी रहे इस लेकर शहर में धारा 144 लगा दी गई है. प्रशासन ने आदेश दिया है कि जुम्मे की नमाज भी लोग अपने घरों की छत पर ही पढ़ें.

नूंह हिंसा मामले में बड़ी गिरफ्तारी

मामन खान फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से विधायक हैं. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद नूंह हिंसा मामले में ये बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है. नूंह हिंसा की जांच के लिए विधायक मामन खान को समन जारी कर बुलाया गया था, लेकिन विधायक हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. नूंह हिंसा में लगातार कांग्रेस विधायक का नाम आ रहा था.

 

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

मामन खान की पेशी को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. अदालत और सचिवालय जाने वाले रास्तों को भी सील किया गया है. मामन खान के खिलाफ जो तथ्य पुलिस ने जुटाए हैं, उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश कर पुलिस कस्टडी में लेने की मांग कर सकती है. जानकारी के मुताबिक नूंह हिंसा मामले में मामन खान के खिलाफ हरियाणा पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं.

 

नूंह में भड़की थी हिंसा

बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौराना हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें दंगाइयों ने कई दुकानों और आम नागरिकों पर हमला किया था. अब पुलिस इस मामले में वीडियो की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर रही है. हिंसा में अब तक पुलिस ने 61 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 280 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका पर 4 अक्टूबर तक टली सुनवाई