share--v1

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका पर 4 अक्टूबर तक टली सुनवाई

दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 30 October 2023, 11:49 AM IST
फॉलो करें:

Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 4 अक्टूबर के लिए सुनवाई टल गई है. आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ED की ओर से दर्ज किए गए केस में मनीष सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

कई महीनों से जेल में बंद हैं सिसोदिया

दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. इस मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज की है. मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से दोनों मामले में जमानत देने के लिए याचिका लगाई थी. आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इन्कार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था